×

नकारात्मक विचार वाले लोगों समय रहते बनायें दूरी–सरजूदास जी महाराज

People with negative thoughts should keep distance in time – Sarjudas Ji Maharaj

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नकारात्मक विचार वाले लोगों समय रहते बनायें दूरी–सरजूदास जी महाराज, रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम के महामण्डलेश्वर 108  स्वामी श्री सरजूदास जी महाराज ने लोगों से आव्‍हान किया है कि वे अपने आस पास आने वाले तमाम नकारात्मक विचार वाले लोगों से समय रहते हुए दूरी बना ले।

महाराज शुक्रवार को स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संपन्‍न हुए 15 दिवसीय निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। श्री सनातन धर्म साधना पीठ द्वारा पण्डित भाईश्री के आचार्यत्व में यह शिविर 7 से 26 अगस्‍त तक आयोजित किया गया।

सरजूदासजी महाराज ने कहा कि नकारात्‍मक लोग किसी भी व्‍यक्ति की प्रशस्ति में अवरोधक बन सकते हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज ने कहा कि आज मानव के शरीर में झूठ, लालच, प्रपंच, क्रोध, मोह आदि के वायरस घर कर गये हैं।

उन्हें परमानेंट डिलीट करने पर ही मानव शरीर रूपी यह सिस्टम काम करेगा। समारोह में मून गिरी बाबा गुफा के अधिष्ठाता महंत सुभाष गिरी जी महाराज ने संध्योपासना के हो रहे ऐसे शिविरों पर अपनी प्रसन्नता जताई। संध्योपासना प्रशिक्षक पण्डित भाईश्री ने कहा कि सन्ध्योपासना शिविरो से ही सनातनी भाइयों में सकारात्मक चेतना का संचार होगा।

समारोह में दीनदयाल उपाध्याय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कन्हैयालाल जोशी, एसडीपी स्कूल के केशव पुरोहित ने संतो को शॉ, श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। प्रशिक्षणार्थियों को पात्र, पुस्तक व सर्टिफिकेट दिये गए।

कार्यक्रम में योगेश बिस्सा, गोविन्द चूरा, मूलसिंह राठौड़, मुरली पुरोहित, आनन्द सारस्वत, तेजकरण चूरा, पुनीत बिस्सा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पवन राठी ने किया।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!