×

पीबीएम प्रीमियर लीग शुरू, नर्सिंग कॉलेज व भगतसिंह इलेवन ने जीते मैच

PBM Premier League started, Nursing College and Bhagat Singh XI won the matches

-मोहन कड़ेला की रिपोर्ट

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम प्रीमियर लीग शुरू, नर्सिंग कॉलेज व भगतसिंह इलेवन ने जीते मैच, रेलवे खेल मैदान में शुक्रवार से शुरू हुई पीबीएम प्रीमियर लीग-2022 गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज तथा भगत सिंह इलेवन ने अपने-अपने मैच जीते। इससे पूर्व चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की 12 टीमो बीच यह मुकाबला शुक्रवार से शुरू हुआ।

PBM-Premier-League-started-Nursing-College-and-Bhagat-Singh-XI-won-the-matches..-300x159 पीबीएम प्रीमियर लीग शुरू, नर्सिंग कॉलेज व भगतसिंह इलेवन ने जीते मैच
PBM Premier League started, Nursing College and Bhagat Singh XI won the matches..

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की कोटगेट ब्रांच के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्‍त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार की बॉल पर पीबीएम अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्‍द्र सिरोही ने शॉट मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

मैच अम्‍पायर किशोर और सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच रेडियो रॉयल्स और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के मध्‍य खेला गया। 14 ओवर के मैच में गोवर्मेंट नर्सिंग कोलेज ने टॉस जीत कर 122 रन 8 विकेट पर बनाकर मैच जीता।

जबकि रेडियो रॉयल्स 89 रन पर सिमट गई। उन्‍होंने बताया कि दूसरा मैच पीडिया पैंथर्स और भगत सिंह इलेवन के मध्‍य हुआ। पीडिया पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की। जबकि भगत सिंह इलेवन ने 9.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

मैच के दौरान गिरधर स्वामी ने शानदार कॉमेंट्री की। प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में डॉ. भीम राव अम्बेडकर फाउंडेशन के नव नियुक्त महानिदेशक मदन मेघवाल, पीबीएम अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, अतिरिक्त प्रधानाचार्य एंव कोविड नोडल प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार, एजीएम एसबीआई हरीश राजपाल, चीफ मेनेजर एसबीआई गौरव चौधरी,

शिशु विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार बेरवाल, जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम पड़िहार, कस्टम अधीक्षक राजकुमार पन्नू, समाजसेवी लियाकत अली, सुरेश चौधरी, अनीता फ्लोरेन्स, तुलसी नायर, कमिटी अध्यक्ष महेश मेघवाल उपस्तिथि रहे।

मैच के दौरान रेलवे खेल मैदान में कमेटी के सदस्य सतीश कुमार, जगदीश कलवा, सोफिन भाटी, विजय मीणा, रमजान तंवर, ओम सिंह गहलोत, बाबू खान, ज़ाहिद हुसैन, राकेश बिश्नोई, साज़िद पड़िहार, सुंदर लूणा, शहनवाज़ भाटी, राजकुमार चौधरी, जोगेन्द्र,

गणपत बिश्नोई, धन्ना राम नैण, हरीश आचार्य, अनीश, दीपक लेखाला, गजराज जल, रउफ खान, सन्दीप पायल, सन्दीप तेतरवाल, सन्दीप बेरवाल, अनिल मीणा, केवल कृष्ण, अनूप पथिर, गिरधर स्वामी, अरविन्द स्वामी, विकास गोठवाल,

कपिल कटारिया, राजवीर सिंह, जयप्रकाश, सुनील कुमार, बिरबल मीणा, मुकेश पंवार, शांति लाल आदि उपस्तिथ थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!