पत्थर मंडी में होंगे 3 करोड से अधिक के काम
राजेश छंगाणी
बीकानेर, (समाचार सेवा) राजेश छंगाणी। पत्थर मंडी में होंगे 3 करोड से अधिक के काम। यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि घडसीसर पत्थर मंडी में सडक बिजली व पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सुचारु करने के लिये वहां 3 करोड रुपये से अधिक के काम करवाये जाएंगे।
रांका ने बताया कि प्लाट की लॉटरी से वंचित रहे पत्थर व्यवसायियों को भी जल्द दुबारा लॉटरी निकालकर प्लाट उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। रांका के इस कदम का मंगलवार 29 मई को बीकानेर पत्थर व्यवसाय ऐसोसियेशन बीकानेर ने स्वागत किया है।
एसोसियेशन अध्यक्ष अमरचंद तंवर, महामंत्री प्रताप सिंह भाटी, सचिव सुशीलकुमार राठी, प्रताप सिंह, किसनलाल, गणेश गहलोत, घनश्याम तंवर, शंकर महाराज, उमेश तवर, नखतसिंह, सनी आदि ने मंगलवार को न्यास अध्यक्ष महावीर रांका से मिलकर आभार जताया।
व्यवसायियों ने जताया आभार
बीकानेर पत्थर मंडी एसोसियेशन के अध्यक्ष अमरचंद तंवर ने बताया कि घडसीसर पत्थर मंडी का अलाटमेंट वर्ष 2008 का है। अब उसका यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका द्वारा डवलपमेंट कराया जा रहा है।
इसके लिये एसोसियेशन की ओर से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का आभार जताया गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर के डवलपमेंट के लिये पत्थर व्यवसायियों ने अपनी पुराना स्थान खाली किया था।
उन्होंने बताया कि पत्थर व्यवसायी रानी बाजार बीकानेर की वॉशिग लाईन से हटाये गए अपने व्यापार को दुबारा पत्थर मंडी घडसीसर में स्थापित कर सकेगे।
साथ ही आम सडकों पर जो पत्थर व्यवसायी अपना काम कर रहे थे वे मंडी में आ जाएंगे और सडकें सुचारु यातायात के लिये खाली मिल सकेंगी।
Share this content: