जनता के लिए दरवाजे खुले रखें अधिकारी- डोटासरा
बीकानेर, (samacharseva.in)। जनता के लिए दरवाजे खुले रखें अधिकारी- डोटासरा, जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अधिकारी जनता के लिए दरवाजे खुले रखें। डोटासरा शनिवार को बीकानेर में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे आमजन की परिवेदना सुनें ताकि आम आदमी अपनी समस्या को लेकर बेझिझक संपर्क कर सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर अधिकारियों के द्वारा कोई परिवेदना नहीं सुनी जाती है तो ऐसे प्रकरण विजिलेंस कमेटी में लें और तुरंत एक्शन हो।सतर्कता कमेटी में निस्तारित होने वाले प्रकरणों की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे। मंत्री ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधि दोनों एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। आपसी समन्वय रखते हुए काम करने से ही जनता की मदद हो सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जन सुनवाई के लिए शीघ्र ही नया सर्कुलर जारी करेगी।
प्रभारी मंत्री ने बैठकों के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाने की बात भी कही।बैठक में ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जनसंख्या के अनुपात में वार्ड वाइज सफाई कर्मचारी नियुक्त करें, पूरे शहर को सैनिटाइज करवाएं।बैठक के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वल्लभ गार्डन रोड पर कटान मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। भाटी ने कोलायत क्षेत्र में फेल हुए ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल की सूची के प्रस्ताव अगले 10 दिन में भिजवाने को कहा।बैठक में प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता, कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने भी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पट्टों के प्रकरण का शीघ्र होगा निस्तारण
प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2012 से 2014 के बीच प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाए गए पट्टों की जांच प्रक्रिया शीघ्र पूरी करवा कर लोगों राहत दी जाएगी। बैठक के दौरान ही डोटासरा ने सम्बंधित प्रमुख शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर प्रकरण की जानकारी दी और कहा कि इस प्रकरण से 30 हजार से अधिक लोग प्रभावित है। जांच 2014 से लंबित है और जांच में जो भी फैसला हो उस पर तुरंत कार्रवाई कर आमजन को राहत प्रदान की जाए।
समय पर हों आरयूआईडीपी के काम
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरयूआईडीपी के जो काम बकाया है वे तय समय में पूरे हो, निर्धारित समय पर काम नहीं होते हैं तो संबंधित कंपनी के विरुद्ध पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि नहर के टेल एंड तक पानी पहुंचे इसके लिए नियमित फील्ड निरीक्षण हो। अगले 1 माह में इस संबंध में तकनीकी समाधान के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आईजीएनपी पर गश्त करते इंजीनियर के साथ दुर्व्यवहार मामले में प्रभारी मंत्री ने अगले 7 दिनों में गिरफ्तारी की कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए।
मजदूर को मिले पूरी मजदूरी
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मजदूर को पूरी मजदूरी मिले इसके लिए अधिकारी फील्ड में जाकर अतिरिक्त प्रयास करें और यदि किसी प्रकार की मिलीभगत पाए ता कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नई पंचायत समिति भवन के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया हेतु अधिकारी संबंधित जनप्रतनिधियों से मिल नई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन हेतु भी स्थान तय किए जाएं। बीडीओ को इस संबंध में स्पष्ट टास्क दें। नई ग्राम पंचायतों के खाता ट्रांसफर आदि मुद्दों को अभियान के रूप में लेते हुए काम किया जाए।
Share this content: