BIKANER ADMINISTRATION
Featured
bikaner news, bikaner politics, bikaner samachar, Chief Electoral Officer, collector kumar pal gautam, gram panchayat Bikasar, Narendra Singh Rajawat, Nokha SDM accused, PANCHYAT CHUNAV 2020, panchyati raj ke samachar, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, SDM NOKHA
Neeraj Joshi
0 Comments
नोखा एसडीएम पर लगा पद के दुरुपयोग का आरोप
सरपंच चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले की नोखा तहसील की ग्राम पंचायत बीकासर के निवासियों ने नोखा के एसडीएम रमेश देव पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है।
पत्र की प्रतिलिपि बीकानेर कलक्टर को भी भेजी गई है। पत्र में बीकासर के निवासी सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि वह बीकासर ग्राम पंचायत का मूल निवासी है। उसकी बीकासर पटवार मंडल में खातेदारी भूमि है।
राजकीय सेवा के दौरान व बीकानेर ईस्ट विधानसभा का मतदाता था मगर वर्तमान में वह अपने गांव बीकासर में ही परिवार सहित निवास कर रहा है मगर एसडीएम रमेश देव मतदाता सूची में उसका व परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने के आवेदन के बावजूद बीकासर की मतदाता सूची में नाम जोड़ने में आनाकानी कर रहा है।
इसका एक कारण यह पता चला कि ईआरओ नोखा रमेश देव के रिश्तेदार की पत्नी गांव में सरपंच का चुनाव लड़ने वाली है। इसके चलते एसडीएम देव उसका व उसके परिवार का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में आनाकानी कर रहा है। राजावत के अनुसार उसने बीकासर गांव की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिये गत वर्ष 8 दिसंबर को बीएलओ कैंप बीकासर में फार्म नंबर एक भरकर जमा करवाया था।
साथ ही बीकानेर पूर्व की मतदाता सूची से अपना नाम कटवाने के लिये गत वर्ष 6 दिसंबर को ही फार्म 7 भकर बीएलओ को दे दिया था। ग्राम पंचायत में 17 जनवरी को सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव होना है।
अपने रिश्तेदार को पंचायत चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिये एसडीएम प्रार्थी व उसके परिवार को जानबूझकर मतदान व चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित कर रहा है। राजावत के अनुसार इस संबंध में वह खुद व्यक्तिगत रूप से भी एसडीएम रमेश देव से मिला मगर तब उन्होंने कहा भी कि नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दूंगा
मगर 3 जनवरी को प्रकाशित वोटरलिस्ट में प्रार्थी व उसके परिवार का नाम शामिल नहीं किया गया। पत्र में बताया गया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलक्टर को भी दे दी गई। कलक्टर से आश्वासन मिला।
उसके बावजूद वोटर लिस्ट में नाम नहीं जोड़ा गया। राजावत ने पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बीकासर पंचायत में उसका व उसके परिवार का नाम जुड़वाने का आग्रह करते हुए नोखा एसडीएम रमेश देव को ईआर ओ पद से हटाकर इलाके में निष्पक्ष चुनाव करवाने की भी मांग की है।
पत्र में नरेन्द्र सिंह राजवत ने बताया कि एसडीएम रमेश देव उससे व्यक्तिगत रंजिश तब से रखता है जब वह सरकारी सेवा में शोभासर का पटवारी था और रमेश देव उपनिवेशन तहसील कोलायत नबर एक में तहसीलदार था।
ऐसे में देव जानबूझकर उसे व उसके परिवार को मदाधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रहा है।
Share this content: