×

बीकानेर में होगी राष्‍ट्रीय हिन्दी नाट्य लेखन कार्यशाला

nandkishor acharya

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर में होगी राष्‍ट्रीय हिन्दी नाट्य लेखन कार्यशाला, साहित्यकार और चिंतक डॉ नन्दकिशोर आचार्य के मागदर्शन में बीकानेर में तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय हिंदी नाट्य लेखन कार्यशाला 23 अक्टूबर से आयोजित होगी।

आयोजन से जुड़े रंगकर्मी नवल किशोर व्यास ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में देश के करीब 60 नामी गिरामी रंगकर्मी, रंग आलोचक, रंग लेखकों सहित स्थानीय रंगकर्मी और रंग-लेखक भी शामिल होंगे।

व्यास ने बताया कि कार्यशाला में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व निदेशक कीर्ति जैन, राष्‍ट्रीय नाट्य विद्यालय की प्रोफेसर त्रिपुरारी शर्मा, अभिनेता अशोक बांठिया, बनारस से वरिष्ठ लेखक गौतम चटर्जी कार्यशाला के विशेषज्ञ होंगे।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि कार्यशाला में नाटक लिखे जाने की प्रक्रिया से लेकर मंचित होने तक की यात्रा के बीच के सभी पड़ावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में कोटा के राजेन्द्र पांचाल, लखनऊ के राजेश कुमार, दिल्ली के हैप्पी रणजीत, कोलकाता के अजहर आलम, भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य और बीकानेर के आनन्द आचार्य अपनी कृतियों का वाचन कलाकारों के साथ कार्यशाला में करेंगे।

इन आलेख पर देश से आए हुए रंगकर्मी, आलोचक और सुधि दर्शक चर्चा करेंगे। तीन दिन में तैयार होने वाले आलेखों के मंचन के प्रस्ताव पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र को भेजे जाएगा।

कार्यशाला में भाग लेने के लिए दिल्ली, महाराष्टÑ, पंजाब, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, गोवा के अलावा राजस्थान के करौली, जयपुर, जोधपुर, अलवर, बांसवाड़ा से भी रंगकर्मी बीकानेर आएंगे।

कार्यशाला के दौरान राष्‍ट्रीय विद्यालय से स्रातक और कोटा के मशहूर रंगकर्मी राजेंद्र पांचाल के निर्देशन में रंगकर्म के भीष्म पितामह इब्राहिम अलकाजी के ऊपर एक नाटक का प्रदर्शन भी कार्यशाला के सत्र के दौरान ही किया जाएगा।

संभवत देश में यह पहला मौका होगा जब इब्राहिम अल्काजी के जीवन पर नाटक का प्रदर्शन होगा और बीकानेर उसका पहला साक्षी बनेगा।

कार्यशाला  के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है इस आयोजन समिति में बीकानेर के अमित गोस्वामी, रवि शुक्ला, के के रंगा, विकास शर्मा, राज शेखर शर्मा, अशोक व्यास, सुमित मोहिल, मदन मारू और अमित सोनी को सदस्य बनाया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!