×

बलात्‍कार का आरोपी नरेश सिंह गिरफ्तार

Naresh Singh accused of rape arrested

बीकानेर, (samacharseva.in)। बलात्‍कार का आरोपी नरेश सिंह गिरफ्तार, एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्‍कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है।

खाजूवाला थाना पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के 6 बीडी इलाके के निवासी 26 वर्षीय नरेश सिंह रायसिख पुत्र बजीर सिंह को अनुसंधान पूरा होने के बाद मंगलवार 24 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने बताया कि इस मामले में इस वर्ष 20 अगस्‍त को परिवादिया ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि आरोपी नरेशन ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्‍कर्म किया।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!