×

मुक्ता तैलंग के गजल संग्रह नाज़नीन सियासत का विमोचन

Mukta Tailang's ghazal collection Nazneen Siyasat released

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)कवयित्री मुक्ता तैलंग हिंदी गजल संग्रह नाज़नीन सियासत का  विमोचन मंगलवार को सूचना केंद्र में अतिथियों द्वारा किया गया। मुक्ति संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह में कवयित्री मुक्ता तैलंग ने अपनी सृजन यात्रा के बारे में बताया।

उन्‍होंने ने 108 गजलों की अपनी नव विमोचित पुस्तक की चुनिंदा रचनाएं भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुक्‍ता तैलंग ने बताया कि इससे पहले हिंदी गजलों की एक पुस्तक आसमां हुआ मेरा भी लिख चुकी हैं।

मुख्य अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मुक्ता तैलंग की रचनाओं में शब्दों की भूलभुलैया नहीं है। विशिष्ट अतिथि राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि तैलंग की गजलों में विषय की दृष्टि से विविधता है।

कार्यक्रम अध्‍यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा कि मुक्ता तैलंग की रचनाओं में संवेदनाएं हैं। पुस्तक पर पत्र वाचन हरिशंकर आचार्य ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!