श्रीमती गांधी, सरदार पटेल युवाओं के प्रेरक- बिसनाराम सियाग
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीमती गांधी, सरदार पटेल युवाओं के प्रेरक- बिसनाराम सियाग, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि और लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गंगाशहर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थित वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिसनराम सियाग ने कहा कि सरदार पटेल व श्रीमती गांधी योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ।
बैंको का राष्ट्रीयकरण
डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन के चेयरमैन राज्य मंत्री मदन गोपाल मेघवाल ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जहा अलग अलग खंडो में विभाजित देशी रियासतों को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण जिमेदारी निभाई वही बैंको का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा जी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोड़ने का कार्य किया।
राजस्थान में नहर का काम चालू किया
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की किसानों और बेरोजगारों के लिए कमाई के साधन उपलब्ध करवाए राजस्थान में नहर का काम अटक गया था लेकिन इंदिरा जी ने करोड़ो रूपये का अनुदान देकर राजस्थान में नहर का काम चालू किया और किसानों के खेतों में हरियाली लहराने लगी।
डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने भी दी पुष्पांजलि
इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर सुबह बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता डॉ.बुलाकीदास कल्ला भी पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। स्मरण सभा को ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, महासचिव प्रेम जोशी, राहुल जादूसंगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंह दास व्यास, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा,रामनाथ आचार्य, एजाज पठान, पाबूराम नायक,
सफी खान, मुमताज शेख, जहूरदीन जालवाली, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव शबनम पठान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, सुनीता गौड़, श्रीमती कमला विश्नोई, पार्वती गोसाई, लालचंद गहलोत, धनसुख आचार्य, जयकिशन गहलोत, ऐनुल अहमद, मैक्स नायक, सुनीता रंगा, श्रीमती प्रियंका ने संबोधित करते हुए उनके मार्ग का आव्हान किया।
Share this content: