×

बी.डी. कल्ला के आरोपों पर विधायक व्‍यास  का पलटवार  राजनीतिक रूप से जिंदा रहने का प्रयास में हैं डॉ. कल्‍ला

MLA Vyas's counter attack on B.D. Kalla's allegations Dr. Kalla is trying to stay alive politically.

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  राज्‍य की भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस व भाजपा के नेता अपने-अपने दावों के साथ आमने-सामने हैं। बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक डॉ. बी. डी. कल्‍ला के वर्तमान विधायक जेठानंद व्‍यास पर किए गए हमले के बाद सोमवार को विधायक जेठानंद का बयान सामने आया है।

अपने बयान में विधायक व्यास ने कहा है कि जनता ने डॉ. कल्‍ला को पिछले चार में से तीन चुनावों में आईना दिखाया, फिर भी डॉ. कल्ला वास्तविकता समझना नहीं चाहते हैं। मुझसे एक साल का हिसाब मांगने से पहले डॉ. कल्ला अपने राजनीतिक जीवन में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखे।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी राज में डॉ. कल्ला जिन मुद्दों पर भूख हड़ताल पर बैठे थे, पांच साल के राज के दौरान उनमें से किसी एक समस्या का समाधान भी करवाया हो तो बताएं। विधायक व्‍यास ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पैंतालीस साल की राजनीति में कुछ काम किया होता तो शहर में इतने गड्ढे नहीं होते।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आखिरी दौर में कोटगेट अंडरपास की घोषणा और बिना पद छह छह करोड़ के अस्पताल भवन बनवाना, वास्तव में डॉ. कल्ला की राजनीतिक दूरदर्शिता की कमी के सिवाय कुछ नहीं है।  रविवार को डॉ. कल्‍ला की हुई प्रेस वार्ता में दागे गए सवालों का जवाब देते हुए विधायक व्यास ने कहा कि शहर को पैंतालीस सालों में दिए गए गड्ढों को भरने में थोड़ा समय लगेगा।

बीडीए बदलेगा बीकानेर का नक्शा

विधायक ने कहा कि डॉ. कल्ला विपक्ष में होने की रस्म अदायगी में प्रेस वार्ता करने से पहले यह जानना भूल गए कि मेरे विधानसभा में बोलने के पांचवें दिन मुख्यमंत्री ने बीकानेर के लिए बीडीए की घोषणा की। यह कैबिनेट में पास हो चुका है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। आने वाले चार सालों में यह बीकानेर का नक्शा बदल देगा। उन्होंने कहा कि डॉ. कल्ला ने कोटगेट रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के लिए कभी प्रयास हो नहीं किए।

बिना किसी ठोस योजना अंडरपास की घोषणा

जिंदगी भर बाईपास की पैरवी करने वाले कल्ला ने आचार संहिता लागू होने से कुछ समय पूर्व बिना किसी ठोस योजना अंडरपास की घोषणा करवाई।  उन्होंने कहा कि शहर के गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए पहली बार 100 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसकी डीपीआर बन रही है।

हेल्पलाइन का झांसा देकर वर्ष चुनाव जीते

उन्होंने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र के सड़कों की हालत सुधारने के लिए नगर निगम और यूआईटी ने लगभग आठ करोड़ के काम किए हैं। उन्होंने कहा कि  डॉ. कल्ला विधायक सेवा केंद्र की जिस हेल्पलाइन का झांसा देकर वर्ष 2018 का चुनाव जीते, वह हेल्पलाइन पांच साल तक जारी ही नहीं हुई। जबकि वर्तमान में विधायक सेवा केंद्र में प्रतिदिन तीन घंटे जनसुनवाई हो रही है।

गोठको बीकानेर की संस्कृति

उन्होंने ‘गोठ’ को बीकानेर की संस्कृति का हिस्सा बताया और कहा कि यह आमजन से मिलने और उनके सुख दुःख का भागीदार बनने का सबसे सशक्त माध्यम है। अगर डॉ. कल्ला इसका महत्व समझते तो वे जनता के दिलों में राज करते। विधायक व्यास ने कहा कि डॉ. कल्ला ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जिला अस्पताल को उपेक्षित रखा। इसे डिस्पेंसरी के स्तर का बनाकर छोड़ दिया गया।

सड़कों के लिए दस करोड़ रुपए

अगले चार सालों में इसे पूर्ण जिला अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के लिए दस करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जल्दी ही वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जाएगी।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!