खाजूवाला नगर पालिका की सभा में मंत्री मेघवाल ने 15 लोगों को सौंपे पट्टे
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। खाजूवाला नगर पालिका की सभा में मंत्री मेघवाल ने 15 लोगों को सौंपे पट्टे, खाजूवाला नगरपालिका की साधारण सभा शुक्रवार को हुई। आपदा प्रबंधन मंत्री ने खाजूवाला में नगर पालिका में आयोजित शिविर में भागीदारी निभाई। उन्होंने क्षेत्र की प्राथमिकताओं के आधार पर विकास योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने कहा कि खाजूवाला नगरपालिका बनने से यहां विकास को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने लाभार्थियों को नगर पालिका द्वारा जारी 15 पट्टे वितरित किए। इस दौरान पर उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, नगर पालिका चेयरमैन अशोक कुमार व अधिशासी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह देशभर में ऐसी अभिनव योजना है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत किसानों को 50 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इससे लाखों उपभोक्ताओं के बिजली का बिल शून्य हो गया है।
Share this content: