कुण्ड में गिरी विवाहिता, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कुण्ड में गिरी विवाहिता, परिजनों ने लगायादहेज हत्या का आरोप, बज्जू थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज के लिये प्रताड़ित करने, दहेज ना मिलने पर विवाहिता की हत्या कर पानी की कुंडी में फेंक देने के आरोप में मृतका के पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादी ने शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि खाजूवाला में अखूसर निवासी आरोपी दलीप व राजुराम पुत्रगण हंसराज, मृतका की सास तथा ससुर हंसराज उसकी बहन जयश्री को दहेज के लिये परेशान करते रहे थे। आरोपियों ने शुक्रवार 7 मई को सुबह 11 बजे उसकी बहन जयश्री की हत्या कर जयश्री को पानी की कुण्डी में डाल दिया।
पीहर पक्ष को सूचना दे दी कि जयश्री पानी की कुण्डी में गिर गई है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच सीओ कोलायत द्वारा की जा रही है।
दहेज नहीं मिलने पर पीटा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में नागौर जिले के डीडवाना इलाके में गोर चौक आडका बास निवासी 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादी ने शनिवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने एक राय होकर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पीटा। स्त्रीधन भी हड़प लिया।
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में परिवादिया की रिपोर्ट पर उसके पति हेमन्त, सास हेमलता, रमेशचन्द्र, दिनेश, हिमांशु, राजेश्वरी, योगिता व विमलाकंवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
दहेज प्रताड़ना दी, स्त्रीधन हड़प
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में गांव कुदसू निवासी पीड़िता के पति बनवारीलाल, जेठ गोपाल, सास मोहिनी देवी, जेठानी द्वारिका देवी, ससुर सहीराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दहेज नहीं मिलने पर उसकी पिटाई की तथा उसका स्त्रीधन भी हड़प लिया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण एक कारगर उपाय: डॉ. संजय कोचर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के सामाजिक विकास एवं सहभागिता प्रकोष्ठ द्वारा “कोरोना से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता” विषय पर शनिवार को वेबिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए अब वेटरनरी विश्वविद्यालय सामाजिक सरोकार के तहत आमजन और छात्रों को इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेगा।
इसके लिए नियमित तौर पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। एस.पी. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के सीनियर प्रोफेसर एवं मुख्य वक्ता डॉ. संजय कोचर ने कोरोना के फैलने के कारण, संक्रमण के लक्षण, बचाव के उपाय, कोरोना टीकाकरण के लाभ आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना वायरस मनुष्य के श्वसन तंत्र को अधिक प्रभावित करता है यह छोटे बच्चो से लेकर किसी भी आयुवर्ग को संक्रमित कर सकता है।
संक्रमण के लक्षण जैसे बुखार, शरीर दर्द, खांसी, जुखाम, उल्टी, दस्त आदि नजर आने पर लापरवाही ना बरतते हुए चिकित्सक से परामर्श लें। संक्रमण जांच पॉजिटिव आने पर आईसोलेट होना चाहिए ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मानसिक दबाव में ना आकर संक्रमित व्यक्ति को अच्छे खान-पान पर ध्यान देना चाहिए एवं उपयुक्त ईलाज करवाना चाहिए। कोरेाना से बचाव हेतु टीकाकरण बहुत ही कारगर उपाय है अतः सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए एवं दूसरो को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए। वेबिनार का संयोजन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया निदेशक प्रसार शिक्षा ने किया।
अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. आर.के. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वेबिनार में प्रो. संजीता शर्मा अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर, प्रो. राजीव कुमार जोशी अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, उदयपुर, प्रो. त्रिभुवन शर्मा निदेशक एच.आर.डी., प्रो. हेमन्त दाधीच निदेशक अनुसंधान, प्रो. ए.पी. सिंह निदेशक क्लिनिक, प्रो. उर्मिला पानू परीक्षा नियंत्रक सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं पशुपालक ऑनलाईन जुडे।
वेबिनार के समन्वयक डॉ. अशोक डांगी, डॉ. दीपिका धूड़िया एवं डॉ. मनोहर सैन रहे। वेबिनार का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर किया जिसे चार हजार से भी अधिक लोगों ने देखा और सुना।
Share this content: