×

‘’नाला क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित, जिनके पास पट्टे हैं उन्हें टच नहीं किया जाएगा’’

"Marked encroachment into drainage area, those who have leases will not be touched."

बीकानेर, (samacharseva.in)। ’नाला क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित, जिनके पास पट्टे हैं उन्हें टच नहीं किया जाएगा’’, शहर में नाला सफाई का काम बुधवार से शुरू हुआ। कलक्‍टर नमित मेहता ने बताया कि ’नाला क्षेत्र में जिन लोगों के पास पट्टे हैं उन्हें टच नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पट्टेधारियों से भी कहा कि वे नालों की सफाई के दौरान निगम प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले अतिक्रमियों को नोटिस दिया जाएगा। शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिये गठित विभागीय समन्वय समिति की तीन टीमों ने बुधवार को नालों पर हुए अतिक्रमणों का सर्वे किया।

अतिक्रमणों पर लाल रंग के निशान लगाए गए है। इस दौरान फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने चैम्बर को खोलकर सफाई करवाई गई। ढोलामारू हनुमान मंदिर से सर्किट हाउस तक नाले के चैम्बर साफ किए गए है। आई हॉस्पिटल के सामने नाले की खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।  

अमरसर कुंआ माताजी मंदिर के पास नाले पर और मेडिकल कॉलेज सर्किल से दम्माणी धर्मशाला तथा आर.ओ.बी. रानीबाजार से वल्लभ गार्डन तक के अतिक्रमण चिन्हित कर, लाल निशान लगाए गए है। कलक्‍टर ने बताया कि तीनों ही टीमों ने नालों पर हुए अतिक्रमणों का सर्वे करते हुए उन पर लाल रंग के निशान लगाए गए हैं।   

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!