×

रंग भेद के इतिहास में मंडेला

mandela

– डॉ. मेघना शर्मा

अफ्रीका के घने वीराने

जूझ रहे जब रंग भेद से

एक मसीहा जन्मा आकर

नस्लवाद पर किया प्रहार!

मानवता जब हुई विषमतम

गोरे काले की गूंज उठी तब

दुश्मन हो गए एक दूसरे

मारकाट में घिरा संसार!

किसने देखा सूरज मित्रों,

देखा किसने पूनम चांद?

अंधियारे में लिप्त हुए सब

हथियारों से तेज़ प्रहार!

ऊपरवाला क्षुब्ध हो रहा

नहीं किसी ने देखी धार

अश्रुओं से भीगा सारा

तार तार हो रहा विचार!

बात उठाई मंडेला ने

नस्लवाद पर किया प्रहार

बारह जून का दिन ही था वो

भेजा गया उसे कारागार!

याद रखेगी दुनिया तेरे

कर्मों को इतिहास रूप में

मत होना तुम अलग हे मनुष्य !

एक दूजे के रंग रूप से

सबका लहू है एक रंग और

एक धमनियों का है शोर,

प्रेम, एकता, समरसता हो

हो मंडेला का नारा याद!

dr.-meghna-250x300 रंग भेद के इतिहास में मंडेला
dr. meghna

1964 में नेल्सन मंडेला को नस्लवाद का विरोध करने पर जेल होने की तारीख 12 जून पर डॉ. मेघना शर्मा की विशेष कविता।

डॉ. मेघना शर्मा

कवयित्री कथाकार

बीकानेर, राजस्थान

राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई

बीकानेर, (samacharseva.in) वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 की ऑनलाइन आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 6 जुलाई 2020 कर दी गई हैं। आर.पी.वी.टी. में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी और आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!