×

चरकड़ा की धरती को रिचार्ज करेंगे मैजिक पिट–सवाई सिंह

Magic pit to recharge Charkada land – Sawai Singh

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चरकड़ा की धरती को रिचार्ज करेंगे मैजिक पिट–सवाई सिंह, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनने वाले मैजिक पिट गांवों की धरती को रिचार्ज भी करेंगे। चरकड़ा के पूर्व सरपंच सवाई सिंह बताते हैं कि गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिये नालिया उचित माध्‍यम नहीं है।

क्‍योंकि गांव में ऊची नीची जगह होने के कारण नालियों का निर्माण दुष्‍कर कार्य है। ऐसे में गंदे पानी व ठोस कचरा प्रबंधन के लिये जो कार्य केन्‍द्र व राज्‍य सरकार दवारा करवाये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं। इससे गांव का बेहतर विकास हो सकेगा।

पूर्व सरपंच सवाई सिंह ने कहा कि गांवों के विकास के लिये सरकार अनेक योजनायें बनाती हैं। इन योजनाओं को जमीनी स्‍तर पर साकार करने के लिये बडे और आवश्‍यक कदम उठाये जाने की आवश्‍यकता है।

पूर्व सरपंच से यह बातचीत स्‍वच्‍छ भारत मिशन बीकानेर के पूर्व जिला समन्‍वयक महेन्‍द्र सिंह जी शेखावत के सहयोग से पूरी की जा सकी है। इसके लिये समाचार सेवा टीम श्री शेखावत की आभारी है। आप भी देखें और सुने पूरी बातचीत।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!