×

रुपये वापस मांगे तो मिली बलात्कार में फंसा देने की धमकी

dhamaki

बीकानेर, (samacharseva.in)। रुपये वापस मांगे तो मिली बलात्कार में फंसा देने की धमकी, उसने उन्‍हें तीन लाख रुपये उधार दिये थे। जब रुपये वापस लेने गया तो रुपयों के स्‍थान पर उसे मिली बलात्‍कार के मामले में फंसा देने की।

गंगाशहर थाना पुलिस ने इस मामले में परिवादी की रिपोर्ट पर जैन कॉलेज के पीछे शिव वैली निवासी संतोष कंवर, मोनू उर्फ मोनिका, बाइसा कंवर, जितेन्‍द्र सिंह उर्फ जीतू, वासूदेव सिंह, करणीसिंह,  पिंकी कंवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गंगाशहर निवासी दिनेश वाल्‍मीकि पुत्र रामरतन ने बुधवार 10 जून को दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने आरोपियों को तीन लाख रुपये उधार दिये हुए थे।

परिवादी के अनुसार अपने रुपये वापस लेने के लिये मंगलवार 9 जून को शाम छह बजे जब वह आरोपियों के घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गालियां निकाली, रुपये देने से साफ इंकार कर दिया तथा धमकी दी कि अब यदि रुपये मांगे तो बलात्‍कार के केस में फंसा देंगे।

थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 506 तथा 3एसीएसटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच आपीएस अधिकारी एससी एसटी सेल श्री दीपचंद को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!