Featured
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, 7734035882, 9461297796, 9784520650, bikaner khabar, bikaner samachar, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, इलैक्ट्रिशियन ट्रेड प्रशिक्षण में आवेदन, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना, रेलवे वर्कशॉप लालगढ़
Neeraj Joshi
0 Comments
रेलवे वर्कशॉप के इलैक्ट्रिशियन ट्रेड प्रशिक्षण में आवेदन का अंतिम दिन आज 18 जनवरी को
बीकानेर, (समाचारसेवा)। रेलवे वर्कशॉप के इलैक्ट्रिशियन ट्रेड प्रशिक्षण में आवेदन का अंतिम दिन आज 18 जनवरी को, रेलवे वर्कशॉप, लालगढ़ में इलैक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रथम बैच में प्रशिक्षण के लिेये आवेदन करने का आज मंगलवार 18 जनवरी 2022 अंतिम दिन है।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने कहा कि ये प्रशिक्षण उम्मीदवारों को आत्मनिर्भर होने में मददगार होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर मंडल के उत्तर पश्चिम रेलवे कैरिज एंड वेगन कार्यशाला बीकानेर, रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्ष-2022 के इलैक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रथम बैच में प्रशिक्षण शीघ्र शुरू हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बैच के लिए आवेदक की योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षणार्थी की उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिये। रैना ने बताया कि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से दसवीं की अंकतालिका, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज की नवीनतम फोटो, जाति प्रमाण-पत्र व सिविल चिकित्सक के द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र व नोटेरी द्वारा जारी शपथपत्र होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि ये आवेदन आवेदक सहायक कार्मिक अधिकारी, रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ में स्वयं उपस्थित हो कर, या डाक द्वारा जमा करवा सकेंगे। रैना ने बताया कि ट्रेनिंग बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, कैरिज एंड वेगन कारखाना रेलवे वर्कशॉप लालगढ़ बीकानेर में होगी।
इनसे किया जा सकता है संपर्क
इलैक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रथम बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी अनुदेशक बीटीसी नेतराम मीना के मोबाईल 7734035882, कार्मिक शाखा के लिपिक महावीर सिंह मोबाईल 9784520650 एवं कार्मिक शाखा में मुख्य कार्यालय अधीक्षक मीना कुमारी मोबाईल 9461297796 पर संपर्क कर ली जा सकती है।
Share this content: