Featured
SAHITYA GATIVIDHI
dr. meghna sharma, hindi sahitya, majduri, mgs university bikaner, SAHITYA GATIVIDHI, sahityakar, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
मज़दूर के आंसू
निष्प्राण, निस्पृह, निस्पंदित
मजदूर की आंखो की पुतलियों में
शून्य होता आसमान
स्वयं को निगलती धरती,
अनंत में विलीन होती ओस
सूखे अश्रुओं के मरासिम
दे जाते हैं अनाज,
घर परिवारों को
स्पंदन के साज़
उम्र गुजार कर
टाट पट्टी की गरीब
टपकती झोपड़ियों में,
उम्मीद की बालियां और
फसल की आत्मा होती हैं रूबरू
क्योंकि
खाली नहीं जाते कभी
मज़दूर के आंसू!होती हैं उनमें तैरती
ख्वाबों की मछलियां
तोले नहीं जाते कभी
मज़दूर के आंसू!
-डॉ. मेघना शर्मा
कवयित्री कथाकार
बीकानेर, राजस्थान
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई
बीकानेर, (samacharseva.in)। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 की ऑनलाइन आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 6 जुलाई 2020 कर दी गई हैं। आर.पी.वी.टी. में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी और आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Share this content: