बीकानेर में 200 स्थानों पर एक साथ होगा कोविड 19 टीकाकरण
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में 200 स्थानों पर एक साथ होगा कोविड 19 टीकाकरण, कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 200 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम मेयर सुशीला कंवर, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा व नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ ने कोविड-19 नियंत्रण व टीकाकरण के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करते हुए अधिकाधिक सफल बनाने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि विभिन्न चरणों में होने वाले टीकाकरण के प्रथम फेज में चिकित्सा सेवाओं से जुड़े सरकारी व निजी संस्थानों के समस्त कार्मिकों जिसमें अस्पतालों के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधकीय व सपोर्ट स्टाफ, अन्य कैटेगरी के कार्मिक सहित विभिन्न डायग्नोस्टिक लैब से जुड़े व्यक्ति, मेडिकल व पैरामेडिकल विद्यार्थी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, आईसीडीएस विभाग के सुपरवाइजर व अधिकारी तथा स्वास्थ्य मित्र इत्यादि फ्रंटलाइनर शामिल रहेंगे।
दूसरे चरण में 50 से अधिक आयु के व्यक्ति तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी तथा एडीएम सिटी सुनीता चौधरी द्वारा टीकाकरण की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, आर सी एच ओ डॉ राजेश गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डी एन ओ मनीष गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा कोविड-19 बीमारी बचाव रोकथाम टीकाकरण का माइक्रो प्लान संबंधित जानकारी दी।
फोन पर मिलेगी स्थान व दिन की सूचना
मेहता ने बताया कि कोविड वैक्सीन के संधारण के लिए जिले में 16 लाख से अधिक डोज रखने की व्यवस्था उपलब्ध है। प्रथम चरण में लगभग 114 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ बी एल मीना ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए किसी भी दुष्प्रभाव के प्रबंधन के लिए संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।
Share this content: