×

कोलायत थानाधिकारी पर अवैध खनन में सांठ-गांठ का आरोप

Kolayat police officer accused of collusion in illegal mining

नोखड़ा गोचर में टाटा सोलर पॉवर के माध्यम से अवैध खनन जारी

उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा ज्ञापन  

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत थानाधिकारी पर अवैध खनन में सांठ-गांठ का आरोप, नोखड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच विमलेश कुमारी ने नोखड़ा की रोही में टाटा सोलर पॉवर कम्पनी द्वारा अतिक्रमण करने एवं अवैध खनन करने की एवं कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा पर सांठ गांठ का आरोप लगाते हुए उपखण्ड दण्डनायक प्रदीप चाहर के यहां ग्रामीणों के साथ पेश होकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।  

Kolayat-police-officer-accused-of-collusion-in-illegal-mining-1-243x300 कोलायत थानाधिकारी पर अवैध खनन में सांठ-गांठ का आरोप

ग्रामीण रणबीर सिंह नोखड़ा ने बताया कि नोखड़ा ग्राम की रोही के खसरा नम्बर 387, 444/381, 847/371, 682/390, 692/391, 650/371 में अवैध खनन हुवा है और कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार अरोड़ा खुद मौके पर जा जाकर अवैध खनन करने वालों का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं जिससे साफ साफ पता चलता है कि टाटा सोलर एवं कोलायत थाने की मिलीभगत से सब गलत काम हो रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में टीकूराम (सरपंच प्रतिनिधि), महेन्द्र गिरी (पूर्व सरपंच), बच्चनसिंह, गणेशदान, शंकर सुथार एवं खींवसिंह सहित कई ग्रामीण शामिल रहे और सभी ने सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!