जोशीवाड़ा निवासी डॉ. फखरुन्निसा उर्दू प्रोफेसर अवार्ड के लिए चयनित
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जोशीवाड़ा निवासी डॉ. फखरुन्निसा उर्दू प्रोफेसर अवार्ड के लिए चयनित, बीकानेर में जोशीवाड़ा निवासी डॉ. फखरुन्निसा बानो को उर्दू भाषा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय उर्दू प्रोफेसर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
डॉ. फखरुन्निसा बीकानेर में राजकीय डूंगर कॉलेज में सहायक आचार्य उर्दू के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से महाविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय उर्दू पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है। डॉ. बानो को ये अवार्ड आगामी 3 नवंबर को दिल्ली के ग़ालिब अकादमी परिसर में दिया जायेगा।
डॉ. फखरुन्निसा इस अवार्ड के लिए चयन का श्रेय अपनी माँ मुमताज़ बेगम, पिता जनाब हसनुद्दीन, शौहर ख़ान अब्दुल रहमान, शिक्षकों को दिया है। एम. ए. उर्दू गोल्ड मेडलिस्ट, यूजीसी नेट जेआरएफ, सेट क्वालिफाई फखरुन्निसा बानो ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से उर्दू में पीएच. डी. की डिग्री हासिल की हुई है।
Share this content: