×

जेल में चार्जर व सिम ले जाते एक को दबोचा

jail me sim

बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने सेन्‍ट्रल जेल बीकानेर में एक सिम व मोबाइल चार्जर के साथ प्रवेश करने के प्रयास के आरोप में एक व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर में राधेकी क्षेत्र निवासी जगदीश मीणा पुत्र धर्ममाल मंगलवार 19 जून को तडके 5.55 बजे सेन्‍ट्रल जेल में मोबाइल चार्जर व सिम लेकर प्रवेश कर रहा था। जेल में तैनात गार्ड सुरेन्‍द्र कुमार शर्मा पुत्र भूदेव प्रसाद ने जांच के दौरान उसे सिम व चार्जर के साथ पकड लिया।

बीछवाल थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जगदीश मीणा के खिलाफ कारागार अधिनियम 1894 की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच एएसआई श्रवणराम को सौंपी गई है।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।

पेयजल व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग

बीकानेर शहर में पेयजल की समस्‍या को लेकर रामपुरा बस्‍ती के लोगों ने कलक्‍टर को ज्ञापन देकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। लोगों का कहना है जलदाय विभाग इन दिनों अपनी मर्जी के समय पर पानी की आपूर्ति करता है। कई बार तो देर रात को पानी की सप्‍लाई की जाती है जिससे की अनेक लोग पानी का भण्‍डारण भी नहीं कर सकते हैं। इससे उनकी दिनचर्या बिगड जाती है। लोगो ने मांग की कि पेयजल एक निश्चित समय पर सप्‍लाई किया जा सके ताकि लोग अपने घरों के काम आसानी से निबटा सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!