तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर एकजुट होना जरूरी – महावीर सिहाग
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर एकजुट होना जरूरी – महावीर सिहाग, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के मामले में शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
सिहाग शुक्रवार को बीकानेर में भीमसेन चौधरी सर्किल स्थित आरके भवन में संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष जिला मंत्रियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिहाग ने कहा कि आगामी 8 नवंबर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर प्रांतभर में चलने वाले जत्था कार्यक्रम को सफल बनाना जरूरी है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने संगठन सदस्यता तथा 25 व 26 नवम्बर को आयोज्य प्रांतीय शैक्षणिक सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित संघर्ष समिति संयोजक दुर्गाराम, जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शि शंकर गोदारा, प्रदेश संगठन मंत्री संजय पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेवंत राम गोदारा, सोहन गोदारा ने भी विचार रखे।
Share this content: