×

क्‍या प्रेम-प्रसंग का नतीजा है बाबूलाल की जघन्‍य हत्‍या ? -दो आरोपी राउंड अप

Wife's lover killed Babulal, Manoj Jat and Ramniwas Jat arrested

बीकानेर, (समाचार सेवा) क्‍या प्रेम-प्रसंग का नतीजा है बाबूलाल की हत्‍या ? -दो आरोपी राउंड अप, युवक बाबूलाल की जघन्‍य हत्‍या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई या ये कोई और साजिश है यह तो पुलिस जांच में पता चलेगा मगर व्‍यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद बिश्‍नोई ने बताया कि गजनेर थाना क्षेत्र के अक्‍कासर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक बाबूलाल मेघवाल पुत्र जग्‍गाराम की जघन्‍य हत्‍या के मामले में मृतक युवक के दो दोस्‍तों को राउंडअप कर लिया गया है।

Is-the-murder-of-Babulal-the-result-of-a-love-affair-Two-accused-round-up-1-189x300 क्‍या प्रेम-प्रसंग का नतीजा है बाबूलाल की जघन्‍य हत्‍या ? -दो आरोपी राउंड अप
Is the murder of Babulal the result of a love affair Two accused round up-1

पुलिस जहां इस हत्‍याकांड को प्रेम-प्रसंग का नतीजा मान रही है वहीं मृतक के परिजन इसे साजिशन हत्‍या बता रहे हैं। मृतक बाबूलाल के परिजनों ने इस मामलें में बाबूलाल के दोस्‍तों श्रीडूंगरगढ तहसील में उपनी गांव के निवासी रामनिवास जाट गोदारा, मनोज जाट तथा 5-7 अन्‍य के खिलाफ पुलिस को परिवाद दिया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302,201, 120बी, 3 (2) (V) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार को दी गई है।

परिजनों का कहना है कि बाबूलाल की हत्‍या होने की जानकारी मिलने से पूर्व बाबूलाल की गुमशुदगी दर्ज करने में पुलिस ने उदासीनता बरती। गुमशुदगी दर्ज करने के लिये गजनेर व व्‍यास कॉलोनी थाने के चक्‍कर लगवाए गए।

जानकारी में रहे कि मृतक बाबूलाल का शव बुधवार 31 अगस्‍त को जयपुर बाईपास रोड पर एक होटल के पास स्थित रेत के टीले पर अधजली अवस्‍था में मिला था। मृतक बाबूलाल के परिजनों के अनुसार बाबूलाल सोमवार 29 अगस्‍त को सुबह पीबीएम अस्‍पताल से निकला था।

उसने शाम तक घर आने को कहा था मगर वह मंगलवार 30 अगस्‍त की शाम तक भी घर नहीं लौटा था। अनहोनी की आशंका के चलते 30 अगस्‍त को गजनेर थाने में गुमशुदगी लिखवाने का प्रयास किया गया तो परिजनों को मामला व्‍यास कॉलोनी थाने का बताकर व्‍यास कॉलोनी थाने भेज दिया गया।

व्‍यास कॉलोनी पुलिस ने बुधवार 31 अगस्‍त की सुबह बाबूलाल के परिजनों को वापस गजनेर थाने ही जाने को कहा। इस बीच बुधवार 31 को बाबूलाल का शव जयपुर बाईपास रोड पर बरामद हुआ तो पुलिस ने मृतक के परिजनों को शव की शिनाखत के लिये वापस व्‍यास कॉलोनी थाने बुलवाया।

तब परिजनों को पता चला कि बाबूलाल व उसके दोस्‍तों ने जयपुर बाईपास रोड पर एक होटल के पास के रेत के टीले पर शराब पार्टी की थी। इस दौरान दोस्‍तों में बोलचाल हुई और बाबूलाल को अपनी जान गवानी पड गई। दोस्‍तों ने उसका गला रेत कर मार दिया था और पेट्रोल छिडककर शव जलाने का प्रयास किया।

बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजन गुमशुदगी लिखने में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कराने व मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलित है।

अस्‍पताल में कर रहा था भाई की देखभाल

पीबीएम से लापता हुआ मृतक बाबूलाल पीबीएम अस्‍पताल में अपने बीमार चचेरे भाई की देखरेख कर रहा था। चचेरे भाई को खेत में करंट लगने के कारण इलाज के लिये भर्ती किया गया था।

मृतक बाबूलाल तीन-चार दिन से उसकी देखभाल में ही था। कर रहा सोमवार की शाम को उसने पिता को फोन बताया था कि वह अक्‍कासर लौट रहा है लेकिन वह मंगलवार सुबह तक भी गांव नहीं पहुंचा था।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!