×

आईआरसीटीसी कराएगा 4 ज्योतिर्लिंग दर्शन, श्रीगंगानगर से 10 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन

IRCTC will conduct 4 Jyotirlinga Darshan, the train will leave from Sri Ganganagar on August 10

बीकानेर, (समाचार सेवा)। आईआरसीटीसी कराएगा 4 ज्योतिर्लिंग दर्शन, श्रीगंगानगर से 10 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन, भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) सावन के महीने में शिवभक्तों के लिए कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद पर्यटन व धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए चार ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने के लिए विशेष पैकेज लेकर आया है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस विशेष पैकेज के तहत उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, गुजरात के द्वारका स्थित नागेश्वर एवं सोमनाथ मंदिर शामिल है।

इस यात्रा की शुरुआत 10 अगस्त 2021 को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर से शुरू होकर भटिंडा, अम्बाला, दिल्ली के रास्ते रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होते हुए 8 रात 9 दिन की अवधि में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन कराएगी।

ट्रैन में ऐसी तथा नॉन ऐसी दोनो प्रकार के कोच रहेंगे। गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है।

इसके अलावा आईआरसीटीसी एक अनुभवी टूर मेनेजर भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजेगी। इस ट्रैन का किराया स्लीपर श्रेणी में 8,505/- प्रति व्यक्ति तथा थ्री एसी श्रेणी में 14,175/- प्रति व्यक्ति रखा गया है, जो कि अब तक किसी भी संस्था द्वारा लिए गए कीमत से न्यूनतम कीमत है।

गुर्जर ने बताया कि सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करनी होगी। ट्रैन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा तथा कोच को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की तरफ  से जो भी गाइडलाइन दी जाएगी उनका पालन किया जाएगा, कोविड-19 कि भारत सरकार द्वारा उल्लेखित सभी सावधानियों को यात्रा में ध्यान रखा जाएगा।

यात्रा के दौरान समस्त स्टाफ  एवं पर्यटकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है। हमारी प्राथमिकता सबसे पहले पैसेंजर को सुरक्षित रखना है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल का सामान एवं दवाई आदि साथ ले जाना होगा।

बीकानेर संभाग से जाने वाले यात्री व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से यात्रा संबंधी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI इसके अलावा ट्रैन की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है।

अथवा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते हैI ट्रैन से सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता हैI

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!