डीटीओ कार्यालय का इंटरनेट बंद, काम ठप
बीकानेर, (samacharseva.in)। डीटीओ कार्यालय का इंटरनेट बंद, काम ठप, जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में दो दिन से इंटरनेट सेवा बन्द हैं। यहां के कैश काउंटर पर नया रजिस्ट्रेशन, परमिट, स्वामित्व हस्तांतरण, आरसी रिनुअल आदि की कोई भी रसीद नही कट रही हैं। ड्राईविंग लाइसेंस का काम तो जैसे-तैसे डोंगल से चलाया गया।
विभागीय कैश काउंटर पिछले दो दिन से बिल्कुल भी नही चला। काम ठप। यातायात अधिवक्ता एवं बीकानेर सिटीजन से जुड़े हनुमान शर्मा ने बताया कि डीटीओ कार्यालय की लगभग सभी शाखाओं में वाहनों का ऑन लाइन काम ठप हैं। नेशनल परिमट वाली गाड़ियां शुल्क रसीद नही कटने एवं परमिट समय पर नही मिलने से राज्य बॉर्डर पर खड़ी हैं। काम ठप।
जिम्मेदार अधिकारी इंटरनेट की समस्या का बीएसएनएल की लाइन में बार-बार फाल्ट होने का कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इस कारण वाहन स्वामियों को पेनल्टी के रूप में भुगतना पड़ता हैं। साथ ही विभाग को राजस्व का नुकसान होता है।काम ठप।
Share this content: