×

इंस्‍पेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त के पुत्र लक्ष्‍य ने बाथरूम में की आत्‍महत्‍या

Inspector Vishnu Dutt's son Lakshya

पिता के बाद पुत्र ने भी की आत्‍महत्‍या

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंस्‍पेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त के पुत्र लक्ष्‍य ने बाथरूम में की आत्‍महत्‍या, बीकानेर जिले के अनेक थानों में थानेदार रहे इन्‍सपेक्‍टर स्‍व. विष्‍णुदत्‍त बिश्‍नोई के 17 वर्षीय पुत्र लक्ष्‍य बिश्‍नोई उर्फ लक्‍की ने मंगलवार को बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी स्थिति अपने घर के बाथरूम में फंदे पर झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली।

Inspector-Vishnu-Dutts-son-Lakshya-commits-suicide-in-the-bathroom2-300x176 इंस्‍पेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त के पुत्र लक्ष्‍य ने बाथरूम में की आत्‍महत्‍या
Inspector Vishnu Dutt’s son Lakshya commits suicide in the bathroom2

लक्ष्‍य ने कोई सूसाइड नोट नहीं छोडा है, इसलिये उसकी आत्‍महत्‍या की मुख्‍य वजह सामने नहीं आ सकी है। लक्ष्‍य बीकानेर में अपनी मां वह बहन के साथ रहता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं में पढ रहा लक्ष्‍य मंगलवार देर शाम को अपनी ऑनलाइन क्‍लास अटैंड करने के बाद घर की छत पर बने कमरे में गया और उस कमरे में बने बाथरूम में लगे हुक में फंदा डालकर उसमें झूल गया।

File-Photo-Inspector-Vishnu-Dutts-son-Lakshya-commits-suicide-in-the-bathroom3-300x204 इंस्‍पेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त के पुत्र लक्ष्‍य ने बाथरूम में की आत्‍महत्‍या
File Photo – Inspector Vishnu Dutt’s son Lakshya commits suicide in the bathroom3

घर वाले जब उसे रात के खाने के लिये आवाज दी और नहीं आने पर कमरे में गए तो देखा लक्ष्‍य ने फंदे पर झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली। लक्ष्‍य की मौत का पता चलते ही उसकी मां व बहन बेसुध हो गए। पडौसियों ने लक्ष्‍य के शव को फंदे से उतारकर अस्‍पताल पहुंचाया।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सिटी आईपीएस शैलेन्‍द्र सिंह इन्‍दोलिया ने बताया कि दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद मामले से जुडे तथ्‍य जुटाए जा रहे हैं। लक्ष्‍य ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी में रहे कि इन्‍सपेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त बिश्‍नोई ने भी चूरू जिले के राजगढ इलाके के थानेदार रहते हुए शनिवार 23 मई 2020 को थाने के अपने क्‍वार्टर में फंदे पर झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।

foto-241x300 इंस्‍पेक्‍टर विष्‍णुदत्‍त के पुत्र लक्ष्‍य ने बाथरूम में की आत्‍महत्‍या

इस प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक के अनुचित दबाव के कारण की गई आत्‍महत्‍या के आरोपों के चलते मामले की जांच सीबीआई दवारा की जा रही है। अब 17 महीने बाद ही विष्‍णुदत्‍त के बेटे लक्ष्‍य ने भी आत्‍महत्‍या कर ली है।

Inspector Vishnu Dutt’s son Lakshya commits suicide in the bathroom

After father, son also committed suicide

Bikaner, (Samachar Seva). Inspector Late, who was a Thanedar in many police stations of Bikaner district. Vishnudutt Bishnoi’s 17-year-old son Lakshya Bishnoi alias Lucky committed suicide by hanging himself on a noose in the bathroom of his house in Khaturia Colony in Bikaner on Tuesday.

Lakshya has not left any suicide note, so the main reason behind his suicide has not been revealed. Lakshya lived in Bikaner with his mother and sister.

According to the information received from the police, Lakshya, studying in class 12, after attending his online class on Tuesday late evening, went to the room on the roof of the house and swung it by hanging on the hook in the bathroom in that room.

When the family members called him for dinner and went to the room when he did not come, they saw Lakshya commit suicide by hanging on the noose. On learning of Lakshya’s death, his mother and sister became unconscious. Neighbors took Lakshyad’s body from the noose and took him to the hospital.

It should be known that Inspector Vishnudutt Bishnoi had also committed suicide by hanging himself in his quarters of the police station on Saturday 23 May 2020, while being the police officer of Rajgarh area of ​​Churu district.

In this case, the investigation of the case is being done by the CBI due to the allegations of suicide committed due to undue pressure of the regional MLA. Now after 17 months, Vishnudutt’s son Lakshya has also committed suicide.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!