×

कौशल युक्त जानकारी ही वस्तुत: सही साक्षरता-प्रभात सिंह

विश्व साक्षरता दिवस पर जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झझू में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोलायत के प्रभात सिंह खींदासर ने कहा कि साधारण जानकारियों में वृद्धि और कौशल युक्त जानकारी ही वस्तुत: साक्षरता कहलाता है। उन्होंने कहा कि पहले अक्षर ज्ञान को साक्षरता कहा जाता थाआज समग्र ज्ञान और सामान्य कौशल को नवभारत साक्षरता के रूप में माना जा रहा है। प्रभात सिंह खींदासर ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा प्रेषित संदेश का भी वाचन किया। 

मुख्य वक्ता परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक के लोगों को विभिन्न कौशलों से युक्त किया जाता है। कोलायत के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र बडगुर्जर ने बताया कि जिले में साक्षरता का प्रतिशत बढ़ा है और बेसिक साक्षरता परीक्षा शुरू होने से जन साधारण को अच्छा अवसर उपलब्ध हुआ है। महिला अधिकारिता विभाग के सतीश परिहार ने कहा कि साक्षरता के कार्य में विभाग की तरफ से संपूर्ण सहयोग मिलेगा। विभाग की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।

संस्था प्रधान गोमती देवी ने अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिले के सभी नौ ब्लाकों से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में  श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रधानाचार्य, सर्वेयर एवम स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दे कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा शिक्षिका ज्योत्सना भार्गव के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संचालन शिक्षिका डिंपल ने किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार सोनी, कपिल कुमार सैन, करणी सिंह परिहार, गणेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!