×

उद्योगपति रतन टाटा को अणुव्रत पुरस्कार प्रदत्त

Industrialist Ratan Tata awarded the Anuvrat Award

NEERAJ JOSHI मुंबई, (समाचार सेवा)। उद्योगपति रतन टाटा को अणुव्रत पुरस्कार प्रदत्त, प्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवी रतन टाटा को मुम्बई स्थित उनके आवास पर अणुव्रत विश्व भारती द्वारा दिये जाने वाले प्रतिष्ठित “अणुव्रत पुरस्कार” वर्ष 2023 भेंट किया गया।

Industrialist-Ratan-Tata-awarded-the-Anuvrat-Award1-300x207 उद्योगपति रतन टाटा को अणुव्रत पुरस्कार प्रदत्त
Industrialist Ratan Tata awarded the Anuvrat Award1

अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश नाहर के साथ टाटा के घर पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने रतन टाटा को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशिस्त पत्र सहित 1.51 लाख की राशि भेंट की। इस अवसर पर अणुविभा के महामंत्री भीखम सुराणा, मुम्बई कस्टम कमिश्नर अशोक कुमार कोठारी, अणुविभा उपाध्यक्ष विनोद कुमारी व सहमंत्री मनोज सिंघवी उपस्थित थे।

अणुविभा अध्यक्ष नाहर ने श्री रतन टाटा को अणुव्रत पुरस्कार सौंपते हुए मानव जाति को उनके सकारात्मक योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण ने रतन टाटा के प्रति अपनी मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं। रतन टाटा ने अणुव्रत अनुशास्ता के प्रति अपना हार्दिक आदर व सम्मान व्यक्त किया।

इस अवसर पर अणुविभा प्रतिनिधि मण्डल ने रतन टाटा को अणुव्रत साहित्य, ‘अणुव्रत’ व ‘बच्चों का देश’ पत्रिकाओं के विशेषांक भेंट किये। टाटा ने मनाव समाज की भलाई के लिए अणुव्रत आंदोलन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!