×

हिंदी के जरिये करनी है भारतीय संस्कृति की रक्षा-संगीता टाक

Indian culture has to be protected through Hindi- Sangeeta Tak

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर बीकानेर में हिंदी दिवस पर विद्यालय में निबंध व चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए सीनियर ग्रुप व जूनियर ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता करवाई गई। 

कार्यक्रम मे संस्था प्रधान संगीता टाक, रिछपाल बिश्नोई, नरेंद्र चौधरी, कमला धतरवाल, साँवर मल सैनी, अन्नपूर्णा वर्मा, बेला खत्री, संध्या खारदिया, उषा सारस्वत, रोहिताश कांटिया आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्‍था प्रधान संगीता टाक ने कहा कि हमें हिंदी के माध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करना है।

कार्यक्रम में अन्‍य वक्‍ताओं ने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार करने के लिए हिंदी भाषा को ही काम लिया चाहिए। हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!