×

प्रस्तावक ढूंढने में व्यस्त निर्दलीय, पार्टी उम्मीेदवारों को टिकट का इंतजार

samacharseva.in

नगर निगम चुनाव 2019

बीकानेर, (समाचार सेवा) नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिल करने का काम भले ही शुरू हो गया हो मगर नामांकन आने अभी शुरू नहीं हुए हैं। निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में भाग्‍य आजमाने वाले जहां पांच प्रस्‍तावक ढूढंने में व्‍यस्‍त हैं वहीं पार्टी से प्रत्‍याशी बनने वालों को टिकट मिलने का इंतजार है।

नियम कहते हैं कि यदि एक प्रस्तावक एक से अधिक उम्मीदवारों को प्रस्तावित किया तो प्रस्तावक द्वारा प्रथम उम्मीदवार को छोड़कर शेष उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र अवैध माने जाएंगे। हां चुनाव में 21 वर्ष की आयु का कोई भी व्‍यक्ति उम्‍मीदवार हो सकता है।

बशर्ते कि उसका नाम बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के किसी वार्ड की मतदाता सूची में शामिल हो। निगम चुनाव के लिए शनिवार को भी नाम नामांकन लिये जा रहे हैं मगर रविवार को अवकाश रहेगा। कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के पहले दिन शुक्रवार को मात्र एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।

यह प्रत्‍याशी वार्ड वार्ड संख्या 63 से है। चुनाव के कारण बीकानेर नगर निगम क्षेत्र में 28 नवम्बर रात 12 बजे तक के लिये धारा 144 लागू कर दी गई है।

जानो, तुम क्‍यों नहीं लड सकोगे चुनाव

नियमानुसार इस चुनाव में न्यायालय दोष सिद्धि वाला व्‍यक्ति जिसे 6 माह से अधिक का कारावास सुनाया गया हो वह चुनाव नहीं लड सकेगा। दो से अधिक संतान वाला व्यक्ति भी चुनाव में प्रत्याशी नहीं बन सकता।

कलक्‍टर गौतम के अनुसार चुनाव लड़ने की निरर्हताओं में किसी गबन का दोषी पाए जाने को भी शामिल किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!