×

गंगाशहर में उपासक साधना केंद्र का शुभारंभ

Inauguration of worship center in Gangashahar

बीकानेर, (समाचार सेवा) गंगाशहर में उपासक साधना केंद्र का शुभारंभ, गंगाशहर स्थित शांति निकेतन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी पावन प्रभाजी ने कहा कि गुरुदेव तुलसी मानवता के मसीहा और युग की नब्ज को पकड़कर उसी अनुरूप समाधान देने में माहिर थे।

साध्‍वी रविवार को नैतिकता की शक्तिपीठ परिसर में आयोजित उपासक साधना केंद्र के शुभारंभ  समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्‍होंने कहा कि  आचार्य श्री तुलसी को जब लगा कि जन जन तक नैतिकता, आध्यात्मिकता और धर्म का तत्व केवल साधु साध्वी या समण समणी के द्वारा पर्याप्त गति से नही पहुंच पा रहा है तो उन्होंने इस उपासक श्रेणी का प्रारंभ किया।

साध्‍वी श्री ने कहा कि तुलसी समाधि स्थल पर इस महनीय प्रकल्प का शुभारंभ इस समूचे गंगाशहर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।  उपासक प्राध्यापक निर्मल नौलखा ने तेरापंथी महासभा से संबद्ध इस उपासक साधना केंद्र के शुभारंभ को व्यक्ति व्यक्ति के ज्ञान दर्शन और चारित्र के विकास में सहयोगी भूमिका निभाने वाला बतलाया।

राजेंद्र सेठिया ने गुरुदेव तुलसी के अवदानों को जन हितकारी और कल्याणकारी बतलाया। सूर्य प्रकाश सामसुखा ने उपासक साधना केंद्र को तुलसी समाधि स्थल पर शुरू करने और आने वाले रहने वाले सभी उपासकों के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं में उदार भाव से पूरा सहयोग करने के लिए आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान का आभार व्यक्त किया।

हंसराज डागा ने इस केंद्र के शुभारंभ को आचार्य श्री महाश्रमण जी का इस क्षेत्र विशेष के लिए परम आशीर्वाद और कृपा दृष्टि का सुफल बताया। कार्यक्रम में स्थानीय सभा संस्था के और बीकानेर भीनासर आदि आस पास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु गण उपस्थित हुए। संचालन राजेंद्र पारख और आभार ज्ञापन किशन बेद ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!