दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें तो आसानी से पहुंच सकते हैं सफलता के शिखर तक – नितेश गोयल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें तो आसानी से पहुंच सकते हैं सफलता के शिखर तक – नितेश गोयल, उद्यमी नितेश गोयल ने कहा कि यदि युवा उद्यमी दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें तो सफलता के शिखर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
गोयल नेशनल स्टार्टअप-डे पर मंगलवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर स्थित आई नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित कार्यशाला में अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने युवाओं के बीच अपनी स्टार्टअप यात्रा को साझा करते हुए प्रेरणा का संचार किया।
मेंटर जयवीर सिंह शेखावत ने कॉलेज विद्यार्थियों को एक नवीन व रचनात्मक आइडिया को आत्मसात कर सफल उद्यम के रूप में स्थापित करने से संबंधित टिप्स दिये। मेंटर जोया चौहान ने इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में बताया।
डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार पुरोहित ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा आइडिया विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में बीकानेर के स्टार्टअप्स एवं उभरते उद्यमियों को आई- स्टार्ट योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही स्टार्टअप पॉलिसी के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ राजकुमार, इनक्यूबेशन सेंटर के सह संयोजक डॉ ललित कुमार वर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वाई.बी माथुर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरव भाटिया, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विपुल कुमार, टिंकरिंग लैब के शुभम वशिष्ठ इत्यादि उपस्थित रहे।
Share this content: