आदर्श वेक्सीनेशन कोविड सेंटर करें चिन्हित-मेहता
बीकानेर, (samacharseva.in)। आदर्श वेक्सीनेशन कोविड सेंटर करें चिन्हित-मेहता, कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोविड 19 वेक्सीनेशन के सम्बंध में वेक्सीनेशन के लिए अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी ली। कलक्टर ने वेक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी एडीएम (ए) को समस्त व्यवस्थाएं देखने को कहा।
उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए वेक्सीनेशन के लिए वर्तमान में जो सिस्टम बना है, वे सभी लोग कवर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि एएनएम सहित समस्त स्टाफ को वेक्सीन लगेगा। मेहता ने निर्देश दिए कि अस्पतालों के डीप फ्रीजर दुरूस्त करवा लिए जाएं। प्रथम चरण में सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में वेक्सीनेशन रूम चिन्हित कर सभी आवश्यक संसाधन जुटाएं।वेक्सीनेशन के लिए पांच कर्मचारियों के चयन के लिए बीसीएमओ और एनयूएचएम प्रबंधक को निर्देश दिए जाएं। निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक कर भी वेक्सीन से लाभ लेने वाले कार्मिकों का डाटा संकलित किया जाए।
कलक्टर ने कहा वेक्सीनेशन के दौरान कलक्टर कार्यालय व सीएमएचओ कार्यालय में हेल्पलाइन डेस्क बनाई जाए। वेक्सीनेशन के पश्चात सम्बंधित को आधा घंटे के लिए आॅब्जर्वेशन कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाए और यदि कोई नकारात्मक संकेत मिलता तो आवश्यकतानुसार रैफर करने के लिए रोडमैप तैयार करें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चैधरी, अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एल ए गौरी, अधीक्षक पीबीएम डा परमेन्द्र सिरोही, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र वर्मा सहित कोविड के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
बीकानेर में 641 वेक्सीनेटर का चयन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि जिले में 184 सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थाएं पंजीकृत है। जिसमें 641 वेक्सीनेटर का चयन किया जा चुका है। जिले में 9800 लाभार्थियों को डाटा आॅनलाइन कर दिया गया है। संक्रमण रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सैम्पलिंग के निर्देश दिए।बैठक के बाद जिला कलक्टर मेहता ने सीएमएचओ कार्यालय में कोविड 19 वेक्सीनेशन भंडारण के लिए की गई व्यवस्थाओं का तथा डिस्पेंसरी नम्बर 1 (अणचा बाई) में बनाए गए वेक्सीनेशन कक्षों का निरीक्षण किया।
Share this content: