×

पति-पत्‍नी को भारी पड़ी जमीन के सौदे में धोखाधड़ी

Husband and wife cheated in land deal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पति-पत्‍नी को भारी पड़ी जमीन के सौदे में धोखाधड़ी, व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने जमीन की सौदेबाजी में जालसाजी पूर्वक 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उससे जमीन के सौदे के रुपये लिये, बाद में जमीन दूसरे को बेच दी जबकि उसके दिये रुपये भी वापस नहीं कर रहा है।

थानाधिकारी अरविन्‍द भारदवाज ने बताया कि बीकानेर में जयनारायण व्‍यास कॉलोनी स्थित एलआईसी भवन के पास मकान 6-सी-32 के निवासी कृष्णसिंह राठौड़ पुत्र राम सिंह की ओर से सोमवार को मिली रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति-पत्‍नी निर्मल कामरा, श्रीमती ममता कामरा सहित भूपेन्‍द्र कुमार मिड्ढा व सुरेन्‍द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

परिवादी कृष्णसिंह राठौड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पति-पत्‍नी निर्मल कामरा, श्रीमती ममता कामरा सहित भूपेन्‍द्र कुमार मिड्ढा व सुरेन्‍द्र कुमार ने उदासर में ली गई एक जमीन के मामले में उससे जालसाजी कर उसके लगभग 1.5 करोड़ रुपये की ठगी की है।

राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2017 में सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद वह आरोपियों में शामिल बिल्‍डर के संपर्क में आया था। इस बिल्‍डर ने बाद में साजिश के तहत उदासर में एमओयू किया और 30 लाख रुपये लिये।

बाद में आरोपी उसकी पत्‍नी व साले से नजदीकियां बना ली और किसी ना किसी बहाने रुपये लेते गए और कुल डेढ करोड रुपये ले लिये। उसके पास रखे भूखंड भी बेच दिये।

रुपये देने से इंकार कर दिया। मामले की जांच एसआई आनंद मिश्रा को सौंपी गई है।

जमीन की साई किसी से ली और रजिस्‍ट्री किसी और को करवा दी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत थाना पुलिस ने गांव नोखडा में जमीन सौदे में धोखेबाजी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यूपी में ईलाहबाद के मेजा पुलिस थाना क्षेत्र में विप्रेज सोनाई निवासी 56 वर्षीय छोटेलाल पासी पुत्र चिंतामणि ने सोमवार दोपहर बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश कर जमीन खरीदने के लिये साई पेटे रुपये लेकर जमीन की रजिस्‍ट्री किसी दूसरी पार्टी के नाम करवा दी।

पुलिस ने इस मामले में नोखडा निवासी मुकनाराम, मनुराम, स्‍वरूपाराम, हिराई की ढाणी निवासी श्रवण कुमार, भादर सिंह व शैतान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी अजय कुमार कर रहे हैं।

पत्‍नी की हत्‍या का आरोपी गिरफ़्तार

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने हथौडे से पत्‍नी की हत्‍या करने के आरोपी मोमासर निवासी छोटूराम वाल्‍मीकि पुत्र तारूराम को सोमवार दोपहर बाद गिरफ़्तार किया। आरोपी छोटूराम ने रविवार सुबह साढे दस बजे घरेलु झगडे के बाद पत्‍नी के सिर पर हथोडे से वार किया। इससे उसकी पत्‍नी की मौत हो गई।

 गैर इरादतन हत्‍या के मामले में पकंज मेघवाल गिरफ़्तार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीछवाल थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्‍या व मारपीट के मामले में एक युवक को गिरफ़्तार कर हवालात में डाला है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बीकानेर में सदर थाना क्षेत्र के विजया बैंक के पास अमरपुरा निवासी 28 वर्षीय पकंज मेघवाल पुत्र पूनमचंद को सोमवार दोपहर को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शांति भंग करने के आरोप में भैरूं सिंह राजपुरोहित गिरफ़्तार

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  देशनोक थाना पुलिस ने सोमवार सुबह शांति भंग करने के आारोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में देशनोक के वार्ड 07 के निवासी 23 वर्षीय भैरूं सिंह राजपुरोहित पुत्र छगन सिंह को सोमवार सुबह 6.30 बजे गिरफ़्तार किया गया।

उपखण्ड अधिकारी ने लगाया जुर्माना, अस्थाई सीज की दुकानें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। निर्धारित समय के बाद भी खुली पाई जाने पर सोमवार को दो दुकानों के विरुद्ध चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि पूगल रोड रोड स्थित बालाजी फ्लोर मिल के विरुद्ध पच्चीस सौ तथा और चुंगी चैकी के पास  स्थित वीर तेजा जनरल स्टोर के विरुद्ध पंद्रह सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया।

दोनों दुकानें निर्धारित समय के बाद दोपहर तक खुली रही। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर औचक कार्यवाही की गई। दोनों दुकानों को अस्थाई रूप से सीज कर दिया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!