×

मानवाधिकार आयोग ने पब्लिक पार्क की दुर्दशा पर  लिया संज्ञान 

Human Rights Commission took cognizance of the plight of public park

सेव बीकानेर पब्लिक पार्क अभियान के शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही 

बीकानेर, (समाचारसेवा) मानवाधिकार आयोग ने पब्लिक पार्क की दुर्दशा पर  लिया संज्ञान, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने बीकानेर के पब्लिक पार्कों की दयनीय स्थिति के बारे में सेव पब्लिक पार्क कम्पेन  की ओर से दिये गये परिवाद पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त व नगर सुधार न्यास सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब लिया है।

गौरतलब है कि पिछ्ले दिनों राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास के बीकानेर प्रवास के दौरान सेव पब्लिक पार्क अभियान से जुडे कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर गंगा निवास पब्लिक पार्क की दुर्दशा के सम्बंध में शिकायत पत्र सौंपा था।

अभियान के संयोजक एडवोकेट निमेष सुथार द्वारा पेश परिवाद पर हुए आदेश जारी किये हैं कि प्रशासन आगामी तारीख से पूर्व विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ साथ यह जानकारी भी प्रस्तुत करे कि गंगा निवास पब्लिक पार्क व अन्य घोषित पब्लिक पार्कों की स्थिति में सुधार कब तक करेंगे और उनका विकास कब तक करेंगे ?

अभियान के संयोजक निमेष सुथार ने बताया कि राजस्थान पब्लिक पार्क अधिनियम 1956 में बीकानेर के पांच पार्कों को पब्लिक पार्क घोषित किया गया है। इनमें गंगा निवास पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, लक्ष्मीनाथ जी पार्क,  रेल्वे स्टेशन और जूनागढ के पास स्थित गोल पार्क शामिल है।

इन पार्को की देखरेख का जिम्मा अधिनियम के आने के बाद से नगर विकास न्यास का है जो इसमें पूरी तरह नाकाम रहा है। परिवाद में मानवाधिकार आयोग से यह अपेक्षा की गई है कि पार्क में स्वच्छ हवा व घूमने के बीकानेर की जनता के इस गरिमामय जीवन जीने के मूल मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को जारी करे।

डॉ. बी.डी. कल्‍ला ने किया डॉ. एस.एस.खींची की चार पुस्तकों का विमोचन

बीकानेर, (समाचारसेवा)ऊर्जा, भू जल एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीकानेर संभाग के व श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने बुधवार को श्रीगंगानगर के सर्किट हाउस में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ.एस.एस.खींची की संकलित चार पुस्तकों का विमोचन किया।

समारोह में पर्यावरण संरक्षण, एनवायरमेंटल एथिक्स एंड डेवलपमेंट कंसर्नस, इश्यूज इन एग्रीकल्चर एंड एनवायरनमेंट, डेवलपमेंट ऑफ रिसोर्सेज ज्वलंत मुद्दों/विषयों पर लिखी इन पुस्तकों का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि पर्यावरण, कृषि और संसाधन पर ये लेखन निश्चित ही जनसामान्य में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करेगा और सृष्टि के सन्तुलन की दिशा में युवाओं को इससे प्ररेणा मिलेगी।

समारोह में कांग्रेस के नेता जगदीश जांदू गंगानगर, प्राचार्य डॉ आर.सी. श्रीवास्तव, सह आचार्य डॉ.पी.सी. आचार्य आदि उपस्थित रहे।

निस्तारण योग्य प्रकरणों को बेवजह लंबित रखने वालों की खैर नहीं– कलक्‍टर

बीकानेर, (समाचारसेवा)कलक्टर नमित ने कहा मंडी अधिकारियों से कहा कि मेहता ने कहा कि निस्तारण योग्य प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए।

मेहता बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि मंडी सचिव अथवा कृषि विपणन बोर्ड के स्तर पर यदि बेवजह पत्रावली लंबित रहती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा की जाए तथा किसी मामले में डॉक्यूमेंट संबंधी कमी होने पर प्रकरण को निरस्त करने से 15 दिन पूर्व नोटिस भेजकर सूचित किया जाए।

मेहता ने मंडी सचिव को कहा कि वे अपने क्षेत्र के व्यवसाई हित की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और इनसे होने वाले लाभ के बारे में बताएं। बैठक में पूंजी अनुदान एवं भाड़ा अनुदान से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई।

कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि बैठक में 32 प्रकरणों पर चर्चा हुई। इनमें 27 पूंजी अनुदान तथा पांच मामले भाड़ा अनुदान से संबंधित थे। बैठक में कृषि विपणन बोर्ड, कृषि विभाग, आरएफसी, सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

मनरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं हुआ तो बीडीओ पर होगी कार्रवाई – कलक्‍टर

भुगतान में पिछडी श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर व बीकानेर पंचायत समिति

बीकानेर, (समाचारसेवा)कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर संबंधित पंचायत समिति के बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मेहता बुधवार को मेहता ने बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों का समयबद्ध भुगतान भी सुनिश्चित करवाया जाए। श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर व बीकानेर पंचायत समिति इस कार्य में पीछे है।

कलक्‍टर ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष के दौरान शत प्रतिशत समयबद्ध भुगतान हो, यदि ऐसा नहीं हुआ तो सम्बंधित बीडीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सीईओ जिला परिषद को भुगतान का नियमित रिव्यू करते हुए, जिस भी स्तर पर लापरवाही या देरी हो उस स्तर पर जिम्मेदारी तुरंत प्रभाव से तय करने को कहा।

मेहता ने कहा कि जो भी मनरेगा में जो भी रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन हैं, वे पेंडिंग ना रहे इसके लिए उन प्रकरणों की रिपोर्ट की जाएं। मेहता ने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित हों, इसके लिए पंचायत समिति वार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए।

मेहता ने मनरेगा में बकाया कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नोखा, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ और पांचू बकाया कार्य शीघ्र पूरा करवाएं। कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने बज्जू, लूणकरणसर और पांचू को पीएमएवाई के तहत प्रगतिरत आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

मेहता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के बकाया कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करवाएं। अगले 7 दिन में रिव्यू करते हुए जिले की स्थिति औसत से ऊपर लाएं। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहित सभी विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएमएवाई में परिवार के सदस्य को भी जारी हों मस्टररोल

मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में पात्र संबंधित परिवार के सदस्य को 90 दिन का रोजगार देना सुनिश्चित करने के लिए बकाया कार्यों में परिवार के सदस्य को मस्टररोल जारी किया जाएं।

रामपुरिया विधि महाविद्यालय

छात्रा राशि रतावा मिस फ्रेशर व छात्र निशान्त शर्मा मिस्‍टर फ्रेशर बने

बीकानेर, (समाचारसेवा)रामपुरिया विधि महाविद्यालय में बुधवार को हुई फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष की छात्रा राशि रतावा को मिस फ्रेशर तथा छात्र निशान्त शर्मा को मिस्‍टर फ्रेशर चुना गया। प्राचार्य डा. अनन्त जोशी ने विजेताओं को ताज तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए।

महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रेम्प वॉक किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स के लिए मिस्टर एवं मिस चार्मिंग का पुरस्कार रखा गया। इसमें मिस्टर चार्मिग प्रथम वर्ष के छात्र आलम खान व मिस चार्मिग  प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका यादव  रहे।

कार्यक्रम का संचालन देवयानी शर्मा, उन्नति हर्ष, आकिब, सुनील सोनी, पद्मश्री द्वारा किया गया।  रूचिका, प्रेरणा, शालिनी, दुष्यन्त, प्रशान्त, युवराज, तेजस्वनी, तोशीता, अनसुइया, मदन, मौलश्री, राहुल पुरोहित, साहिल, राहुल चायल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

निर्णायक मण्डल में डॉ. राकेश धवन, डॉ. प्रीति कोचर, इशान नारायण पुरोहित एवं भरत जाजडा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. शराफत अली,  श्याम नारायण रंगा, मगन सोलंकी, विजय प्रकाश, रविन्द्र सिंह, रोबीन, विमल, बृजनारायण बिस्सा, कमलेश इत्यादि उपस्थित रहे।

लोक प्रशासन संस्थान में विषय विशेषज्ञों के पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, (समाचारसेवा)हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र एवं प्रबंध अध्ययन केन्द्र द्वारा विषय विशेषज्ञों के पैनल में शामिल होने के लिए राजकीय एवं गैर राजकीय विभागों एवं संस्थानों में पदस्थापित अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरड़ा ने बताया कि अपने विषय में व्याख्यान डिलीवरी का अनुभव व सत्र लेने में रूचि रखने वाले अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सत्र के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा प्रत्येक डेढ घण्टे के सत्र हेतु एक हजार रुपये का मानदेय निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त निदेशक (लेखा) योगिता गोयल, अतिरिक्त निदेशक (बीमा) शिशिर चतुर्वेदी ने इस संबंध में आवश्‍यक जानकारी जारी की।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी

बीकानेर, (समाचारसेवा)कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2019  के तहत बीकानेर जिले में 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक  प्रीति चंद्रा ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है तथा राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है।

शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए पृथक  से अवगत करवाया जाएगा।

आचार्य हैडक्वार्टर कमिश्नर (प्रचार प्रसार) नियुक्त

बीकानेर, (समाचारसेवा)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल के हैडक्वार्टर कमिश्नर (प्रचार प्रसार) के पद पर हरि शंकर आचार्य को नियुक्त किया गया है।

आचार्य वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आचार्य को मंडल के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं एवं श्रीगंगानगर में होने वाली गतिविधियों के प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया है।

बुधवार को मंडल चीफ कमिश्नर डॉ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित और स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी ने आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपा।

लूणकरणसर मंडी में भूखंडों की नीलामी कार्यक्रम निरस्त

बीकानेर, (समाचारसेवा)लूणकरणसर मंडी में गुरुवार 25 मार्च को आयोजित होने वाली भूखंडों की नीलामी अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। मंडी विकास समिति के सचिव ने यह जानकारी दी।

Share this content:

Previous post

मोदी जी ने किए हैं देश हित और विकास से जुड़े अप्रत्याशित और अकल्पनीय कार्य : माधोराम चौधरी

Next post

महाविद्यालयों में बढती ड्रग्स सेवन की प्रवृति को रोके एनएसएस व एनसीसी के कैडेट्स – आईपीएस ऋषिराज

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!