×

चंग और ढोल की थाप के साथ कलक्टर आवास पर मनाई होली

Holi celebrated at the Collector's residence with the beat of Chang and Dhol

बीकानेर, 30 मार्च। चंग और ढोल की थाप के साथ कलक्टर आवास पर मनाई होली, चंग और ढोल की थाप के बीच कलेक्टर नमित मेहता के आवास पर होली का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों और आमजन ने कलेक्टर को होली की शुभकामनाएं दी और रंग गुलाल लगाकर होली खेली।

कलेक्टर मेहता अपने पूरे परिवार के साथ होली के रंगों में रंगे नजर आए। मेहता ने चंग बजाकर होली का आनंद लिया। समारोह में बसन्त ओझा ने नाक से बांसुरी बजा कर लोक गीतों की धुन के साथ ताल मिलाई।

बाबूलाल छंगाणी एंड पार्टी ने चंग बजा कर होली के रंगों को और गहरा कर दिया। होली कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह,  सहायक निदेशक (जनसंपर्क)  हरिशंकर आचार्य, मोहम्मद रियाज आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व रविवार को कलेक्टर आवास पर होलिका दहन कार्यक्रम हुआ।

कलक्टर ने सपत्नीक पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका का दहन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, डीएसओ यशवंत भाकर, साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र जोशी, जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक विकास हर्ष सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

कलक्टर ने बालिका गृह में बच्चियों के साथ पुत्र का जन्मदिन मनाया

बीकानेर, 30 मार्च। कलक्टर नमित मेहता ने  होली का त्योहार रविवार को बालिका गृह (उड़ान सदन) में बालिकाओं के साथ मनाया। उन्होंने बालिका गृह की बच्चियों के साथ अपने पुत्र रुद्रवीर का जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान रुद्रवीर ने बच्चियों के साथ केक काटा। कलक्टर ने बालिकाओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान बालिकाओं ने कलक्टर से अनेक प्रश्न पूछे। इस अवसर बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी भी मौजूद रही।

बीकानेर के देवेन्द्र तथा प्रीटीन प्रांजल ने जीते नेशनल ब्रोंज मेडल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन द्वारा 20 से 24 मार्च तक आयोजित एडवांस कोचिंग कोर्स लेवल 2 में बीकानेर से देवेन्द्र सारस्वत पहले पास आउट बने।

सारस्वत को फैडरेशन के सीईओ एंड डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल खान ने एशियन प्रेसीडेंट डॉ. शेख अल्लाउद्दीन द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्रदान किया।

यह कोर्स जम्मू कश्मीर स्थित इंडोर स्टेडियम पोलो ग्राउंड श्रीनगर में यूवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की एचआरडी स्कीम के अन्तर्गत आयोजित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला संयुक्त सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि 9 वीं नेशनल पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन 24 से 31 मार्च तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित हो रहा है।

प्रतियोगिता में देश भर के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मास्टर्स, सीनियर, जुनियर, सब जूनियर तथा प्रीटीन केटेगरी के छह सौ से अधिक मेल फिमेल एथलीट ने भाग लिया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मास्टर केटेगरी के 70 से 75 किलो भार वर्ग में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर तथा 30 से 32 किलो भार वर्ग में फिमेल प्रीटीन प्रांजल ओझा ने नेशनल ब्रोंज मेडल जीता।

 घर आये दोस्‍त को पीटा, सिर से खून बहा 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने घडसीसर रोड पर एक युवक को घर बुलाकर पीटने के आरोप में मुख्‍य अभियुक्‍त सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर की भगवानपुरा बस्‍ती निवासी 18 वर्षीय सदाम पुत्र हनीफ ने सोमवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वह अपने दोस्‍त अजय तिवाडी के घर गया था।

वहां अजय ने चार-पांच अन्‍य दोस्‍तों के साथ मिलकर उसके सिर पर चोट मारी जिस कारण उसका सिर लहूलुहान हो गया। मौके से अन्‍य दोस्‍तों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल हरिराम को सौंपी गई है।

 शौर्य व साहस का दूसरा नाम है राजस्थान – डॉ. बिश्‍नोई

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नाई ने कहा कि राजस्थान शौर्य व साहस का दूसरा नाम है, जो यहा के कण-कण में समाया हुआ है। डॉ. बिश्‍नोई मंगलवार को राजस्‍थान दिवस पर कॉलेज में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

में राजस्थान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय राजस्थान अपने गौरवशाली इतिहास और सांस्कतिक विरासत के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. पूजा छींपा ने कहा कि भौगोलिक विषमताओं के चलते भी नागरिकों की दृढ़ इच्छशक्ति और आपसी सहयोग की भावना के चलते राजस्थान का बहुमुखी विकास संभव हो सका है।

मल्लिका परवीन ने कहा कि राजस्थान की बहुआयामी संस्कृति के निर्माण में विभिन्न समुदाय व शासकों का गहरा योगदान रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक आचार्य रेखा आचार्य, डॉ. शिवशंकर व्यास एवं  मीनाक्षी कुमावत, छात्र शुभम्, ज्योति चैधरी, प्राची, गोश मोहम्मद, वासुदेव ने भी अपने विचार प्रकट किये।

चौतीना कुआ क्षेत्र में अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, कोटगेट थाना पुलिस ने चौतीना कुआ क्षेत्र में पाण्‍डे की गली में एक युवक का अपहरण का प्रयास करने, युवक के परिजनों को पीटने के आरोप में चन्‍द्रेश गहलोत, पवन व सियाज सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौतीना कुआ पाण्‍डे गली निवासी 44 वर्षीय शांतिलाल माळी पुत्र किशनलाल ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे आरोपी पवन, चन्‍द्रेश, सियाज आदि लोगों की भीड ने उसके पुत्र करण माळी का अपहरण करने का प्रयास किया।

आरोपी उसे जबरन अपने साथ लाई गाडी में बिठाना चाहते थे। उसी दौरान मोहल्‍ले के लोगों ने हल्‍ला मचा दिया तो आरोपी अपहरण नहीं कर सके। परिवादी के अनुसार सोमवार की ही दोपहर तीन बजे आरोपी दुबारा उसके घर  पहुंचे।

उसे सोते हुए को उठाकर पीटा, लोहे की राड की चोट से उसका सिर फट गया। आरोपियों ने उसकी पत्‍नी लक्ष्‍मी देवी को भी पीटा, उसकी सोने की चैन छीन ली। पडौसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से चले गए और साथ में उसके घर से मोबाइल व घर में रखे रुपये साथ ले गए।  

दोस्‍तों के साथ बैठे युवक भाजपा को 25 लोगों ने पीटा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना पुलिस ने छीपों के मोहल्‍ले में भैरूंजी के मंदिर के पास बैठे एक युवक को पाइप, बेसबॉल बेट से पीटने के आरोप में 25 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मारपीट से घायल अस्‍पताल में भर्ती युवक गोगागेट क्षेत्र निवासी परिवादी मनोज नायक उर्फ भाजपा पुत्र खेमाराम ने हैड कांस्‍टेबल हरिराम को दिये बयान में बताया कि रविवार-सोमवार की आधीरात को एक बजे वह मंदिर के पास दोस्‍तों के साथ बैठा था उसी दौरान वहां पहुंचे आरोपी मूलचंद, श्‍यामा, गोपाल, मनीष सहित लगभग 25 लोगों ने उसकी पाइप व बेट से पिटाई की।

बाद में दोस्‍तों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया। थानाधिकारी ने बताया कि आरेापियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!