BIKANER ADMINISTRATION
Featured
Agriculture Officer Ramavatar Sharma, Agriculture Officer Ramavatar Sharma to Baju (9413702264), Agriculture Supervisor Adoori (9928886813), Anil Kumar to Madasar (9587683329), Appointed Daya Ram as Jaggasar (9784384234). Similarly, Arun Kumar Chahar to dance (9875115129), Brahmananda Meena 6 PSM (9929586542), Dalip Singh Bhati has been given the responsibility of locust control 14 PD, Deputy Director Agricultural Extension, Grasshopper, Grasshopper has come, Gurudeep Singh to Bharewala (9928762944), Hariram Meena RD 860 (9928349036), Indira Gandhi Canal Project, Jagga Singh to Charanwala (9799331938), locust contingent, Mohangarh (9636008005) and Ram Khiladi Meena 54-52 SD, Pawan Kumar Barsalpur (9828694494) ), Pradeep Kumar Gowdu 931 RD (7425990262), Rajendra Kumar Bhambhu Sammewala (9413741066), Rajendra Kumar Pahadia 4 KWM (Kumharwala) 9460127258, Rajneesh Kumar Agricultural Supervisor Raowala and Ranjitpura (7568156881), Ramgarh (8003740803), Ravindra Kumar to Bingeri (9571515000), samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, Sandeep Kumar to 21 CWB (8094126140), state government has provided, Swarn Singh to Bikampur (8890188272)
Neeraj Joshi
0 Comments
टिड्डी आई है, आई है टिड्डी आई है…
टिड्डी नियंत्रण के लिए 2 हजार लीटर अतिरिक्त दवा मिली
बीकानेर, (samacharseva.in)। टिड्डी आई है, आई है टिड्डी आई है, जिले के इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण क्षेत्र में टिड्डी दल के पुन: आगमन को देखते हुए इसकी रोकथाम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए उपलब्ध कराई गई दवा के अतिरिक्त 2 हजार लीटर दवा और उपलब्ध कराई है। प्रभावित किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार यह दवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। कलक्टर कुमार पाल गौतम के अनुसार टिड्डी नियंत्रण के लिए आर्थिक एवं संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी।
जरूरत के मुताबिक टिड्डी से प्रभावित किसानों को नि:शुल्क दवा के साथ अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए जायेंगे। कलक्टर ने जिले में टिड्डी के प्रकोप को देखते हुए इसके नियंत्रण उपयों के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी को खाजूवाला और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल को गज्जेवाला में नियुक्त किया है।
इन दोनों ही अधिकारियों के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक व ग्राम सहकारी समिति के पदाधिकारी रहेंगे।
19 कृषि अधिकारियों को दी जा सकती है टिड्डी की जानकारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। उप निदेशक कृषि विस्तार इंदिरा गांधी नहर परियोजना ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण क्षेत्र में टिड्डी दल के पुन: आगमन को देखते हुए टिड्डी सर्वेक्षण एवं नियंत्रण के लिए स्टॉफ को नियुक्त किया है।
साथ ही आमजन से कहा कि जिस क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई दे, उसकी जानकारी अधिकारियों को समय पर दी जाए ताकि प्रभावी कार्यवाही हो सके। उप निदेशक कृषि विस्तार बताया कि सहायक कृषि अधिकारी रामावतार शार्मा को ब’जू (9413702264), अरूण कुमार चाहर को नाचना (9875115129), कृषि पर्यवेक्षक आडूरी (9928886813), राजेन्द्र कुमार पहाडिया 4 केडब्ल्यूएम (कुम्हारवाला) 9460127258, पवन कुमार बरसलपुर (9828694494) , दया राम को जग्गासर (9784384234) को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से रजनीश कुमार कृषि पर्यवेक्षक राववाला व रणजीतपूरा (7568156881), हरिराम मीना आरडी 860 में (9928349036) , ब्रहम्मानंद मीना को 6 पीएसएम (9929586542), प्रदीप कुमार को गौडू 931 आरडी (7425990262) , राजेन्द्र कुमार भांभू को सम्मेवाला (9413741066) , रविन्द्र कुमार को बिंजेरी (9571515000) , जग्गा सिंह को चारणवाला (9799331938) , संदीप कुमार को 21 सीडब्ल्यूबी (8094126140),
स्वर्ण सिंह को बीकमपुर (8890188272) ,गुरूदीप सिंह को भारेवाला (9928762944) , अनिल कुमार को मदासर (9587683329), दलीप सिंह भाटी को 14 पीडी, मोहनगढ़ (9636008005) और राम खिलाडी मीना को 54-52 एसडी, रामगढ़ (8003740803 ) को टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई है।
उप निदेशक ने बताया कि कोई भी प्रभावित किसान उपरोक्त कृषि अधिकारियों के मोबाईल नम्बर पर टिड्डी दल के संबंध में सूचना दे सकते हैं।
Share this content: