×

मुझे दो लाख रुपये दे दो, नहीं तो झूठे मामले में फंसा दूंगा

Give me two lakh rupees, otherwise I will implicate you in a false case

बीकानेर, (samacharseva.in)।  मुझे दो लाख रुपये दे दो, नहीं तो झूठे मामले में फंसा दूंगा, नोखा निवासी लीलाधर तापडिया पर आरोप है कि उसने बीकानेर में बी सेठिया गली निवासी सुखदेव चायल (मोची) को वाटसएप कॉल कर दो लाख रुपये मांगे है। रुपये नहीं देने पर सुखदेव व उसके भाई धनपत को किक्रेट सटटा व बुकी के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी है।

सुखदेव के भाई बीकानेर शहर युवक कांग्रेस के नेता 35 वर्षीय धनपत चायल ने इस मामले में कोटगेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया‍है कि आरोपी लीलाधर तापडिया ने 4 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच अनेक बार मोबाइल फोन पर वाटसएप कॉल कर धमकी दी कि, मुझे दो लाख रुपये दे दो अन्‍यता में तुम्‍हे व तुम्‍हारे भाई धनपत को क्रिेट सटटा बुकी के झूठे मामले में फंसा दूंगा या तुम्‍हे व तुम्‍हारे परिवार पर किक्रेट सटटा बुकी करने के झूठे आरोप लगाकर सोशल मीडिया के माध्‍यम से बदनाम कर दूंगा।

परिवादी धनपत ने पुलिस से कहा कि आरोपी लीलाधर तापडिया इस प्रकार से मोबाइल पर वाटसएप काल कर अवैध रूप से रुपये की मांग कर रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ता‍पडिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच हैड कांस्‍टेबल हरिराम को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!