×

सज्जन लोग करते हैं विद्या, धन और शक्ति का सकारात्मक उपयोग–शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Gentle people make positive use of knowledge, money and power – Education Minister Dr. B. D. Kalla

शिक्षा मंत्री ने हल्दीराम सोसायटी के कार्यों का किया लोकार्पण

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सज्जन लोग करते हैं विद्या, धन और शक्ति का सकारात्मक उपयोग–शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि विद्या, धन और शक्ति का सकारात्मक उपयोग सज्जन लोगों द्वारा किया जाता है।

डॉ. कल्‍ला  रविवार को बीछवाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघिर में हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा साठ लाख रुपए की लागत से करवाए गए नवीनीकरण कार्यों और अत्याधुनिक शिक्षण उपकरणों का लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी ने विद्या, धन और शक्ति का सकारात्मक उपयोग के सिद्धांत का अनुसरण किया है और विद्यालयों में आमूलचूल बदलाव का बीड़ा उठाया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह विशेष स्कूल है। यहां आधारभूत सुविधाओं तथा आधुनिक शिक्षण उपकरणों का उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है। इससे विद्यार्थियों को सहूलियत होगी।

सरकार शिक्षा के विकास को लेकर संकल्पबद्ध

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास को लेकर संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्दीराम ग्रुप के शिव रतन अग्रवाल फन्ना बाबू ने की। उन्होंने स्कूल क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के मद्देनजर स्मार्ट बोर्ड के संचालन के लिए ऑप्टिकल फाइबर लगाने हेतु डेढ़ लाख रुपये की घोषणा की।

हल्दीराम एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में लगभग 49 की लागत से सिविल कार्य तथा 11 लाख रुपए की लागत से शिक्षा के आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। सोसायटी अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल की पहल पर यह विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने कहा कि स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र डीडवानिया, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, प्राचार्य अरविंद बिठू बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा स्कूल परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण कार्य की शुरुआत करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, राधेश्याम स्वामी, गिरिराज खेरीवाल, झंवर गहलोत सहित स्कूल स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे। राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!