बीएसएनएल का स्थापना दिवस – चित्रकला में वैष्णवी, गर्व व मानवी रही अव्वल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीएसएनएल का स्थापना दिवस – चित्रकला में वैष्णवी, गर्व व मानवी रही अव्वल, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 24वें स्थापना दिवस भारत फाइबर द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिये आयोजित की गई स्मार्ट लर्निंग विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की छात्रा वैष्णवी राजपुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
बीएसएनएल ने वैष्णवी को पुरस्कार स्वरूप 12 महीने का भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुफ़्त उपलब्ध करवाएगा। प्रतियोगिता में बीबीएस के छात्र गर्व गोठवाल ने द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 की ही छात्रा मानवी बगोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन दोनों विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमश 6 महीने तथा 3 महीने का भारत फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुफ़्त उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं स्थापना दिवस पर बीएसएनएल बीकानेर मुख्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। कार्यक्रम में बीएसएनएल की उपलब्धियों को चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
महाप्रबंधक प्रचालन ओ. पी. खत्री ने बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष से निगम प्रचालन लाभ की स्थिति में है तथा इसका रेवेन्यु भी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्मित स्वदेशी 4 जी सेवा जल्द होने के बाद उपभोक्ताओं को और अच्छी सुविधाएं और कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
कार्यक्रम से पहले पब्लिक पार्क में बीएसएनएल स्टाफ द्वारा शहीद स्तंभ के पास साफ सफाई हेतु श्रमदान भी किया गया। अभियान के दौरान महाप्रबंधक प्रचालन ओ. पी. खत्री, आंतरिक वित्त सलाहकार रवि सोनी, सहायक महाप्रबंधक इंदर सिंह, महेश व्यास, अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Share this content: