×

सीएम के आश्वासन पर भी, दर्ज नहीं हुई एफआईआर

Even on CM's assurance, no FIR was filed

पोतों को पीटने वालों के खिलाफ दादा ने सीएम को भेजा ईमेल 

बीकानेर, (samacharseva.in)। सीएम के आश्वासन पर भी, दर्ज नहीं हुई एफआईआर, अपने पोतों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर कराने पहुंचे राजस्थान किसान फैडरेशन के शहर अध्यक्ष राजू पंडित की जब थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने सीधे सीएम हेल्पलाइन को फोन लगा दिया।

राजू पंडित का दावा है कि बाद में खुद सीएम गहलोत ने फोन के रिप्लाई में आश्वासन दिया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जबकि राजू पंडित का अब कहना है कि सीएम के आश्वासन के बावजूद उनके दो पोतों के की पिटाई करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में कोटगेट थाना पुलिस आनाकानी कर रही है।

राजू पंडित ने इस संबंध में पूरी जानकारी दुबारा सीएम को मेल की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बान्द्रा बास निवासी राजू पंडित ने बताया कि रविवार 3 जनवरी की रात को उनके पोते हर्ष पंडित व सुरेन्द्र पंडित की दिनेश जावा, इन्द्रजीत पंडित उर्फ ढालू, सूरज बारासा, आशिष जावा, दिनेश बारासा व भैया ने उनके पोतों के साथ घात लगाकर मारपीट की।

बाइक को नुकसान पहुंचाया।  उन्होंने बताया है कि वह खुद सोमवार 4 जनवरी को कोटगेट थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिये पेश हुए मगर थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की व अभद्र व्यवहार किया और उल्टे पोतों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी है।

ईमेल में राजू पंडित ने दावा किया है कि उसने थानाधिकारी की कार्यप्रणाली के बारे में सोमवार 4 जनवरी को टेलीफोन पर सीएम को बताया था , इस दौरान सीएम गहलोत ने उसे कार्रवाई का आश्वासन भी दिया मगर कार्रवाई नहीं हुई।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!