बांद्रा बास से लडकी को उठा ले जाने का प्रयास, दो महिलाओं से की बदतमीजी
बीकानेर, (samacharseva.in)। बांद्रा बास से लडकी को उठा ले जाने का प्रयास, दो महिलाओं से की बदतमीजी, कोटगेट थाना पुलिस ने बान्द्रा बास के एक मकान से एक लडकी को उठाकर ले जाने व घर की महिलाओं से धक्का मुक्की करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वारदात की शिकार एक पीडिता ने मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे दर्ज मामले में बताया कि मंगलवार 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे आरोपी उसके घर में घुसे। पीडिता के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की। उसकी देवरानी के कपडे फाड दिये और देवरानी की बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की।
कोटगेट थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीडिता की नामजद रिपोर्ट के आधार पर इन्द्रा कॉलोनी निवासी शाहरुख पुत्र युसुफ तथा कोरियों के मोहल्ले के निवासी बाबू पुत्र सदीक अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 354, 354 ख व 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है। माकले की जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को सौंपी गई है।


– उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com
Share this content: