कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के ई-बुलेटिन का विमोचन
बीकानेर, (samacharseva.in)।स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के ई-पेपर ‘एसकेआरएयू ई-बुलेटिन’ का विमोचन शुक्रवार को विवि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि एवं कृषक कल्याण के सतत कार्य हो रहे हैं।
इन कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचे, इसलिये ई-बुलेटिन प्रारम्भ किया गया है। इसमें महीने भर के दौरान विश्वविद्यालय की प्रमुख गतिविधियों का संकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में कृषि महाविद्यालय की पत्रिका मरु कृषक, प्रसार शिक्षा निदेशालय की चोखी खेती का नियमित प्रकाशन प्रारम्भ किया गया है।
वहीं ‘ए डिकेड आफ रिसर्च अचीवमेंट’ और ‘किसानों की प्रेरणादायी सफलता की कहानियों’ के ई-संस्करण का प्रकाशन भी किया गया। बुलेटिन का संपादन सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य द्वारा किया गया है।समारोह में सम्पादक मंडल सदस्य तथा विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा एवं सहायक आचार्य डॉ. सीमा त्यागी भी मौजूद रहे।
Share this content: