×

डॉ. पुरोहित दम्पति ने मनाया पीपल के पेड़ का हैप्पी बर्थ डे

Dr. Purohit couple celebrated Happy Birthday of Peepal tree Pic 2

बीकानेर, (samacharseva.in)।राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को पीपल के पेड़ का जन्मोत्सव मनाया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्या दम्पति डॉ. अनिला पुरोहित एवं डॉ. राजेन्द्र पुरोहित गत वर्ष 4 सितम्बर को एक विशाल पीपल का गट्टा बनवा कर उसमें पीपल वृक्ष का रोपण किया था।

Dr.-Purohit-couple-celebrated-Happy-Birthday-of-Peepal-tree-Pic-3-300x164 डॉ. पुरोहित दम्पति ने मनाया पीपल के पेड़ का हैप्पी बर्थ डे

उसके पश्चात पूरे वर्ष पर्यन्त उस पेड़ की पुत्र की तरह देखभाल की जिससे पीपल का पेड़ आज एक विराट रूप लेने लगा है।  उसी पेड़ के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को पूजा अर्चना के साथ केक काटकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर महाविद्यालय को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।

Dr.-Purohit-couple-celebrated-Happy-Birthday-of-Peepal-tree-300x165 डॉ. पुरोहित दम्पति ने मनाया पीपल के पेड़ का हैप्पी बर्थ डे

इस अवसर पर डॉ. अनिला पुरोहित ने कहा कि वर्तमान में प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता है और सिर्फ पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं वरन् उसका संरक्षण एवं पल्लवित करना भी आवश्यक है। डॉ. अनिला ने कहा कि जिस प्रकार एक बच्चे का बड़ा होते हुए देखना प्रसन्नता देता है उसी प्रकार एक वृक्ष को भी एक बालक के समान संरक्षण देना चाहिये। डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि इस पीपल के पेड़ को अपने जीवन पर्यन्त देखभा करेगें।

समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा, सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, संकाय सदस्य. रविन्द्र मंगल, डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. संध्या जैन, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. अनु शर्मा, डॉ. अरूणा चक्रवर्ती, डॉ. मनीषा अग्रवाल एवं डॉ. सुषमा जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!