×

डॉ. कल्‍ला ने हर्षोलाब में चलाया फावड़ा, काटे झाड-झंखाड़

Dr. Kalla used shovel in Harsolava, cut bushes

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ. कल्‍ला ने हर्षोलाब में चलाया फावड़ा, काटे झाड-झंखाड़, शहर शहरी क्षेत्र के हर्षोलाब तालाब पर रविवार को श्रमदान अभियान चलाया गया।

अभियान में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्‍ला, संभागीय आयुक्‍त नीरज के. पवन, कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिड़दा, अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता,

अमरेश्वर हर्ष जातीय ट्रस्ट के अध्यक्ष ओ.पी. हर्ष, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रेमनारायण हर्ष, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र हर्ष, एडवोके. ओमप्रकाश हर्ष, रामकुमार हर्ष, ओंकार नाथ हर्ष, प्रमोद हर्ष ने भी भागीदारी निभाई।

अभियान में राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्‍वंयसेवकों, राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों, नगर निगम के कर्मचारी-संसाधनों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग मिला।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शहर के ऐतिहासिक तालाबों का स्वरूप भी निखारा जाएगा।

इनका जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। उन्होंने नगर निगम को तालाब की केचमेंट एरिया को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक तालाबों के रखरखाव की कार्ययोजना तैयार की गई है।

कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि शहर के लगभग सभी तालाबों का मुआयना किया गया है। इन स्थानों को बेहतर बनाना, प्रशासन की प्राथमिकताओं में है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!