×

डोली की बजाय अर्थी सजी नई दुल्‍हन की

doli ki bajaay arthee sajee nai dulhan ki

बीकानेर, (samacharseva.in) डोली की बजाय अर्थी सजी नई दुल्‍हन की, जिस घर से नवविवाहित दुल्‍हन की डोली सजकर जानी थी अब वहां दुल्‍हन की अर्थी सजानी पड गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के फारसों के चौक के निवासी महफूज अली की 20 वर्षीय पुत्री फरजाना का निकाह के बाद रविवार को विदाई का कार्यक्रम सदर थाना क्षेत्र स्थित सुभाषपुरा में चल रहा था।

इसी दौरान दुल्‍हन की तबियत बिगड गई। दुल्‍हन को तुरंत पीबीएम ले जाया गया। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। दुल्‍हन की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया।

सदर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आरपीएस जरैनल सिंह ने मीडिया को बताया कि दुल्‍हन की मौत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

कैदियों के लिये जर्दे की पुडिया ले जाते प्रहरी को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)जेल प्रशासन ने जेल के ही एक सिपाही चिमनलाल मीना को जेल में कैदियों के लिये जर्दे की पुडिया ले जाते हुए पकडा है। जेल अधीक्षक परमिन्‍दर सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी जेल प्रहरी मीना के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!