×

बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त

Doctors strike ends in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल समाप्त, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) के मनोरोग विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर पर हूए हमले के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रही रेजिडेंट डॉक्‍टरों की कार्य बहिष्कार व हड़ताल सोमवार को समाप्‍त हो गई।

इस संबंध में सोमवार को रेजिडेण्ट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए)  के साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में आरडीए ने संगठन की सभी मांगे मानने पर तत्काल प्रभाव से कार्य बहिष्कार को तुरंत प्रभाव से समाप्त किए जाने की घोषणा की।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसपीएमसी परिवार के अहम सदस्य

प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसपीएमसी परिवार के अहम सदस्य हैं इन सबकी सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में आरडीए अध्‍यक्ष डॉ. अभिजीत यादव, आरडीए अध्यक्ष रेजिडेण्ट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत यादव ने कहा कि प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा महिला रेजिडेंट डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है।

रात्रिकालीन समय में शटल चलाए जाने का निर्णय

उन्‍होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल परिसर में रेजिडेन्ट्स के सुलभ आवागमन हेतु रात्रिकालीन समय में शटल चलाए जाने का जो निर्णय प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा लिया गया, वो राजस्थान में प्रथम है। हम इसका दिल खोलकर स्वागत करते है। बैठक के दौरान सर्वसम्मति निणर्य लिये गए कि रेजिडेन्ट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार अवधि 14 व 15 जनवरी, 2024 को डे-ऑफ में समायोजित किया जायेगा।

छात्रावासों में सीसीटीवी निगरानी

पीबीएम अस्पताल परिसर व छात्रावासों में सीसीटीवी निगरानी हेतु अभय कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से जोड़ा जाएगा।  पीबीएम अस्पताल के चारों ओर हुए अतिकमण को हटवाया जाएगा। रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोशिएशन की मांग के अनुसार वर्तमान वार्डन, सिविल कार्य प्रभारी, ईएमडी प्रभारी अधिकारी, सुरक्षा प्रभारी अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाकर जांच समिति गठित की जाएगी।

शिकायतों का निस्तारण करेगी समिति

रेजिडेन्ट महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण डॉ. अनिता पारीक, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ. रेखा आचार्य, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ सोनाली धवन, अधीक्षक, एसएसबी व डॉ. स्वाति फलोदिया, विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति विभाग द्वारा की जाएगी। जिसकी सूचना प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक को दी जाएगी।

सुरक्षा गार्डस होंगे अधिक चौकस

पीबीएम अस्‍पताल के सुरक्षा गार्डस को अधिक चौकस होकर कार्य करने को कहा जाएगा। आरडीए प्रत्येक 15 दिवस में अपनी समस्याओं को प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक के ध्यान में लाएगी।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!