×

आपने अपडेट कराया कि नहीं अपना आधार कार्ड

Aadhar card

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को इन दिनों प्रतिदिन लगभग चार लाख लोग अपना आधार कार्ड अपडेट करने लिये अनुरोध करते हैं। साथ ही वर्तमान में यूआईडीएआई को प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ प्रमाणीकरण अनुरोध भी प्राप्त हो रहे हैं।

Ph.D-Add-Creative-JPEG-File-7 आपने अपडेट कराया कि नहीं अपना आधार कार्ड

अपडेट आधार कार्ड आज सबसे बडी आवश्‍यकता बन गया है। देश में वर्ष 2019 के अंत में आधार कार्डधारक की संख्‍या 125 करोड़ से अधिक हो गई है।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने यह घोषणा की है कि आधार परियोजना ने 125 करोड़ के अंक को पार करके नई उपलब्धि हासिल की है। इसका मतलब यह है कि भारत के 125 करोड़ से अधिक निवासियों के पास 12 अंकों की विशिष्ट पहचान उपलब्‍ध है। यह उपलब्धि आधार धारकों द्वारा आधार के प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में तेजी से बढ़ते उपयोग के कारण हासिल हुई है।

यह इस तथ्य से यह स्पष्ट है कि आधार-आधारित प्रमाणीकरण सेवाओं का शुरूआत से अब तक लगभग 37 हजार करोड़ बार उपयोग हो चुका है। वर्तमान में यूआईडीएआई को प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ प्रमाणीकरण अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा आज नागरिक आधार में अपने विवरण को अद्यतन रखने के अधिक इच्छुक हैं। यूआईडीएआई ने अब तक लगभग 331 करोड़ सफल आधार अपडेट (बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय) दर्ज किए हैं।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!