देवीसिंह भाटी को मिला कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला का समर्थन, धरना जारी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। देवीसिंह भाटी को मिला कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला का समर्थन, धरना जारी, बीकानेर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने राज्य की कांग्रेस सरकार के गोचर, ओरण, पायतन व चारागाह भूमि पर आवासीय पट्टे जारी करने के निर्णय के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का समर्थन किया है।
भाटी के प्रेस प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि गत दिवस भाटी के धरने पर पहुंचे जनार्दन कल्ला ने कहा कि वे अपनी राजनीति को अलग रखते हुए गोचर ओरण बचाने के मामले में पूर्व मंत्री भाटी के साथ हैं।
इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि वे पूर्व मंत्री भाटी के गोचर, ओरण बचाने के कार्य की सराहना करते हैं तथा अपना समर्थन भी दे रहे हैं। जानकारी में रहे कि कांग्रेस के नेता व राज्य कांग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के बडे भाई जनार्दन कल्ला बीकानेर में गंगा जुबली पिंजरा प्रोल के ट्रस्टियों के भी अध्यक्ष हैं।
भाटी के धरने पर पहुंचे लोगों में पिंजरा प्रोल के अध्यक्ष राजेश बिन्नाणी, ट्रस्टी देवी किशन चांडक, श्रीराम अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, शिव बाबू अग्रवाल, लालजी राठी, लालजी कल्ला, तारातरा मठ बाड़मेर के मंहत प्रताप पुरी,
सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मुरलीधर किराडू, विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा, बुलाकीराम गहलोत, नवदीप बीकानेरी, शिवकुमार रंगा, आदर्श शर्मा, शम्भू गहलोत ने भाटी के धरने का समर्थन किया।
धरना स्थल पर अपने संबोधन में देवीसिंह भाटी ने कहा कि गोचर, ओरण, पायतन व चारागाह सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज होनी चाहिए।
Share this content: